अगर आप नौकरी कर रहे हैं और अपना साइड इनकम बनाना चाहते हैं तो आप ऐसा बिज़नेस चालू कर सकते हैं जिससे आप अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं। अगर आप भी क्रिएटिव लोगों में से हैं तो आपके लिए यह बिज़नेस काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है। हम यहाँ बात कर रहे हैं ग्रीटिंग कार्ड बनाने के बिजनेस की.
यह भी पढ़ें – कम समय में चाहते हैं ज्यादा पैसे कमाना तो शुरू करें यह बिज़नेस, कमाई ऐसी की नोट गिनते-गिनते थक जाएंगे हाथ
मार्केट में है काफो डिमांड
ग्रीटिंग कार्ड की मार्किट में काफ़ी ज़ादा डिमांड है आज-का लोग गिफ्ट्स भजने के बजाए ग्रीटिंग कार्ड भेजना ज्यादा सही समझते हैं। जित्ता ज्यादा आप अपने कार्ड को क्रिएटिव और आकर्षित बनाएगे उठता ज़ादा उसका दाम बढ़ेगा। क्योंकि मार्किट में रेडीमेड मशीन से बने कार्ड भी उपलब्ध रहते हैं लेकिन हाथों से बनाए गए कार्ड ज़ादा ऐहमियत रखते हैं।
किन-किन चीज़ों की होगी ज़रुरत
ग्रीटिंग कार्ड बनाने के लिए आपको अलग-अलग कागज, पेन, रंग, सजावटी सामान, गोंद, वर्किंग टेबल आदि की जरूरत होती है. वहीं कंप्यूटर से कार्ड डिज़ाइन करने के लिए आपको एडोब फोटोशॉप, एडोब स्पार्क, ग्रीटिंग कार्ड स्टूडियो जैसे डिजाइनिंग या एडिटिंग सॉफ्टवेयर वाले डेस्कटॉप की जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा आपको अलग-अलग प्रिंटिंग पेपर की आवश्यकता होगी क्योंकि ग्रीटिंग कार्ड्स को किसी सामान्य पेपर के बजाय दिखने में अच्छे पेपर पर बनाना चाहिए.
रहना होगा काफी क्रिएटिव
यह एक ऐसा काम है जिसमें आपकी बराबर दिमागी कसरत भी होने वाली है. आपको नए तरीके से कार्ड डिज़ाइन करने के बारे में सोचते रहना पड़ेगा. अपने प्रोडक्ट को मार्केट में उपलब्ध ग्रीटिंग कार्ड से अलग बनाने के लिए आप पेंटिंग, सिलाई, पेपर क्विलिंग, पॉप-अप कार्ड और कस्टमर की डिमांड के अनुसार कस्टमाइज्ड पार्ट्स और फोटो आदि जोड़कर अलग तरह के कार्ड डिज़ाइन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- कम पैसे लगाकर शुरू करें यह बिज़नेस, साल भर होगी तगड़ी कमाई
कैसे बेचें अपना प्रोडक्ट ?
आप चाहें तो अपने कार्ड को बेचने के लिए एक छोटी सी दूकान खोल सकते हैं जिसमे आप अपने कार्ड और अन्य भेट देने वाले गिफ्ट्स को भी रख सकते हैं। या आजकल ऑनलाइन का ज़माना है तो यदि आप चाहें तो अपने कार्ड्स को ऑनलाइन भी लोगों तक पंहुचा सकते हैं।