Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta का सिंहासन छीन लेगा Maruti WagonR का कंटाप लुक, अपग्रेड फीचर्स...

Creta का सिंहासन छीन लेगा Maruti WagonR का कंटाप लुक, अपग्रेड फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज, देखे कीमत

Creta का सिंहासन छीन लेगा Maruti WagonR का कंटाप लुक, अपग्रेड फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज, देखे कीमत। Maruti Suzuki ने भारत में WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर दिया है। नई Maruti Suzuki WagonR के लिए शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसमें इंजन और लुक को अपडेट किया गया है। नई 2023 Maruti WagonR मौजूदा पेट्रोल इंजन- 1.0L और 1.2L के साथ ही उपलब्ध कराई जाएगी। चलिए जानते इसके बारे में

यह भी पढ़े- KTM की बैंड बजायेगी Yamaha की धाकड़ बाइक, खतरनाक लुक और ब्रांडेड फीचर्स करेंगे युवा दिलो पर राज, देखे कीमत

Maruti Suzuki WagonR के जबरदस्त फीचर्स

image 250

Maruti Suzuki WagonR में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात की जाये तो मारुती की इस गाड़ी में कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए है। साथ ही कुछ समय पहले इसकी सेफ्टी की भी टेस्टिंग की गई थी। जिसमे अच्छी रेटिंग मिली थी। नई WagonR में मौजूदा मॉडल की तरह 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी वाला, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे झन्नाटेदार फीचर्स को शामिल किया जायेंगा।

Maruti Suzuki WagonR के बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स

सेफ्टी फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR में स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, की-लेस एंट्री के साथ सेंट्रल लॉकिंग, आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम, डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, स्पीड अलर्ट, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ईबीडी के साथ एबीएस, ORVMs पर टर्न इंडिकेटर्स, फ्रंट फॉग लैंप, ब्लैक्ड-आउट बी-पिलर , स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल्स, रियर वाइपर, वॉशर और डिफॉगर जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

Creta का सिंहासन छीन लेगा Maruti WagonR का कंटाप लुक, अपग्रेड फीचर्स के साथ मिलेगा 34kmpl का माइलेज, देखे कीमत

यह भी पढ़े- Creta का तख्तोताज पलट देगा Blackbird का किलर लुक, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ दमदार इंजन, देखे कीमत

Maruti Suzuki WagonR का पॉवरफुल इंजन

Maruti Suzuki WagonR के धांसू इंजन के बारे में बताया जाये तो Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन मिलेगा। इसका 1.0L इंजन 67bhp पीक पावर और 89Nm मैक्स टार्क जनरेट करता है जबकि 1.2L पेट्रोल इंजन 90bhp मैक्स पावर और 113Nm पीक टॉर्क जनरेट करेंगा। साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी देखने को मिल सकता है। सीएनजी मोड पर इंजन 57बीएचपी मैक्स पावर जनरेट कर सकेगा।

Maruti Suzuki WagonR का तगड़ा माइलेज

image 251

माइलेज की बात की जाये तो Maruti Suzuki WagonR माइलेज के मामले में काफी अच्छी है। अपडेटेड इंजन के साथ मारुति ने नई Wagon R में माइलेज को भी इंप्रूव किया है। मारुति सुजुकी कंपनी ने जानकारी दी है कि पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl की माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की माइलेज मिलेगी। जबकि, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular