Maruti Suzuki WagonR 2023 : Creta के परखच्चे उड़ा देंगी Maruti की छोटी डॉन WagonR, 34kmpl शानदार माइलेज और लक्ज़री फीचर्स से लोगो के दिलो पर करेंगी राज। Maruti Suzuki ने भारत में WagonR हैचबैक का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च कर रही है। नई Maruti Suzuki WagonR के लिए शुरुआती कीमत 5.39 लाख रुपये से लेकर 7.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक रखी गई है। इसमें इंजन और लुक को अपडेट किया गया है। चलिए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से।
Maruti Suzuki WagonR Amazing Features Details
Maruti WagnoR के फीचर्स की बात की जाये तो आपको कई सारे फीचर्स मिलेंगे. इसमें आपको ना सिर्फ फीचर्स बल्कि कई सारे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलेगा. बात अगर इस कार में मिलने वाले फीचर की करें तो आपको इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, एप्पल कारप्ले, एंड्राइड ऑटो, 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम, हिल-होल्ड असिस्ट, स्पीड सेंसिटिव ऑटो डोर, कीलेस एंट्री, सेंट्रल लॉकिंग जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे।
Maruti Suzuki WagonR Advance Safety Features
Maruti Suzuki WagnoR में बात अगर सेफ्टी फीचर्स की करें तो आपको इसमें दो एयरबैग, स्पीड अलर्ट, रियर पार्किंग सेंसर, EBD के साथ ABS, सीट बेल्ट रिमाइंडर और स्टीयरिंग व्हील जैसे शनदार सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
Maruti Suzuki WagonR Strong & Powerfull Engine Details
Maruti WagnoR के इंजन की बात करे तो Maruti Suzuki WagonR में 1.0 लीटर K सीरीज डुअल-जेट डुअल VVT इंजन और 1.2-लीटर इंजन भी दिया गया है। साथ ही ये 1.0-लीटर इंजन के साथ कंपनी फिटेड S-CNG वर्जन भी ऑफर करेंगी।
Maruti Suzuki WagonR Amazing Mileage Details
Maruti WagnoR के माइलेज के मामले में बात की जाये तो मारुती सुजुकी वैगनऑर काफी अच्छी है। आने वाले समय में इस गाड़ी में आपको और भी बदलाव देखने मिल सकते है। अपडेटेड इंजन के साथ मारुति ने नई Wagon R में माइलेज को भी इंप्रूव किया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि पेट्रोल-ओनली VXI AMT ट्रिम में 1.0-लीटर इंजन 25.19kmpl की माइलेज देगा। वहीं, CNG वर्जन में प्रति किलो 34.05km की माइलेज मिलेगी। जबकि, 1.2-लीटर ZXI AMT और ZXI+ AMT ट्रिम्स में 24.43kpl की माइलेज देगा।