Thursday, December 7, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta की भिंगरी बना देंगी Maruti की सस्ती SUV, दमदार इंजन के...

Creta की भिंगरी बना देंगी Maruti की सस्ती SUV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी खचाखच, लक्ज़री लुक बनायेंगा सबको दीवाना

Creta की भिंगरी बना देंगी Maruti की सस्ती SUV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी खचाखच, लक्ज़री लुक बनायेंगा सबको दीवाना। वाहन निर्माता कंपनी Maruti Suzuki देश में कई कारों की बिक्री करती है, जिसमें से सबसे ज्यादा बिकने वाले मॉडल्स में उसकी सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ब्रेजा भी शामिल है। मारुति ने 2023 Maruti Suzuki Brezza S-CNG को लॉन्च कर दिया है।कंपनी ने अपनी इस कार को पिछले साल बड़ा अपडेट दिया था। जिसके बाद इसकी सेल में काफी इजाफा हुआ है। 2023 में इस कार की सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिक्री हुई थी। चलिए जानते इसके बारे में

यह भी पढ़े :- Yamaha R15 की हेकड़ी निकाल देंगी Hero की न्यू Karizma ZMR, कंटाप लुक के साथ फीचर्स भी होंगे स्टैण्डर्ड, देखे कीमत

image 459

Maruti Suzuki Brezza S-CNG के धमाकेदार फीचर्स

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में दिए जाने वाले फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे धमाकेदार फीचर्स शामिल किये गए है।

यह भी पढ़े :- DSLR का सत्यानाश कर देंगा Nokia का धांसू स्मार्टफोन, 144MP फोटू क्वालिटी देख लड़कियों के दिलो में बजेंगी घंटी

Maruti Suzuki Brezza S-CNG SUV स्ट्रांग इंजन और शानदार माइलेज

Maruti Suzuki Brezza S-CNG में इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो इस शानदार एसयूवी में दमदार इंजन देखने को मिल जाता है। मारुति सुजुकी Brezza S-CNG एसयूवी में ज्यादा पावर देने वाला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड बायो फ्यूल पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन सीएनजी मोड में 121.5 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क के साथ 86.7 बीएचपी की पावर जनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही maruti suzuki Brezza पेट्रोल मोड में यह इंजन 136 NM पीक टॉर्क के साथ 99.2 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। इस इंजन के साथ केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट मिलेगा। माइलेज के मामले में Maruti Suzuki Brezza S-CNG के मैनुअल वेरिएंट से लगभग 26 किमी प्रति किलोग्राम की ईंधन दक्षता का दावा करती है। 

image 458

Maruti Suzuki Brezza S-CNG के कीमत के बारे में

इस शानदार एसयूवी के कीमत की अगर बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza CNG पेट्रोल मॉडल के LXI, VXI और ZXI वेरिएंट में उपलब्ध है, और पेट्रोल मॉडल की तुलना में इसकी कीमत तकरीबन 95,000 रुपये ज्यादा है। कीमत की बात की जाये तो Maruti Suzuki Brezza S-CNG 2023 की शुरुआती कीमत 9.24 लाख रुपये है और ये कीमत इसके टॉप मॉडल में जाने पर 12.05 लाख रुपये देखने को मिलेंगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular