Creta की धज्जिया मचा देगी Mahindra की धांसू गाड़ी पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स

By
On:

Creta की धज्जिया मचा देगी Mahindra की धांसू गाड़ी पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स .भारतीय फोरव्हीलर मार्केट में दिग्गज कार अपने नाम का परचम लहरा रही है, क्रेटा भी मार्केट की डिमांडेड कार है पर अभी मीडिया में मिली रिपोर्ट्स के अनुसार मार्केट की लक्ज़री कारो को टक्कर देने के लिए महिंद्रा अपनी जबरदस्त कार Xuv 200 को मार्केट में उतारने वाली है। जानते है इस जबरदस्त कार के बारे में

यह भी पढ़े :- 67kmpl माइलेज और Advance फीचर्स के साथ TVS Raider वो भी मात्र इतनी सी कीमत में

Mahindra XUV 200 के प्रीमियम फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो Mahindra XUV 200 में नए ज़माने के डिजिटल फीचर्स से लैस है। Mahindra XUV 200 एसयूवी में नए डिज़ाइन में नए एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललैंप और एक नया क्रोम ग्रिल, एलईडी हेडलैंप, एलईडी टेललाइट्स, 15-इंच के स्टील व्हील, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल एयरबैग, ABS और EBD जैसे फीचर्स शामिल किये जायेंगे।

यह भी पढ़े :- iPhone की चटनी बना देंगा Vivo का धाकड़ स्मार्टफोन 200MP फोटू क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी

Mahindra XUV 200 का दमदार इंजन

इंजन परफॉरमेंस की बात की जाये तो  Mahindra XUV 200  में 1.2-लीटर टर्बोचाजर्ड पेटोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन शामिल होंगे। Mahindra XUV 200 एसयूवी में 1.2-लीटर टबोचाज्ड पेट्रोल इंजन 130 bhp और 230 Nm का टार्क पैदा करेगा, जबकि 1.5-लीटर डीजल इंजन 120 bhp और 300 Nm का टार्क पेदा करेगा। Mahindra XUV 200 के दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैन्आल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा।

Mahindra XUV 200 की कीमत

कीमत की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV 200 की कीमत 5.50 लाख रुपये से शुरू होने की उम्मीद है सूत्रों के मुताबित यह भारतीय बाजार में सबसे सस्ती एसयूवी बन जायेगी वही इस धाकड़ कार Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Hyundai Venue जैसी एसयूवी का मुकाबला होगा।

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]

Related News

Leave a Comment