HomeऑटोमोबाइलCreta की होशियारी निकाल देगी Maruti की न्यू लिजेंड्री Celerio, धांसू फीचर्स...

Creta की होशियारी निकाल देगी Maruti की न्यू लिजेंड्री Celerio, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा 35kmpl का अच्छा माइलेज

Maruti Suzuki Celerio New Variant: Creta की होशियारी निकाल देगी Maruti की न्यू लिजेंड्री Celerio, धांसू फीचर्स के साथ मिलेगा 35kmpl का अच्छा माइलेज, मारुती कंपनी की बहुत सी गाड़िया जिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा डिमांड है। जिसमे Maruti Celerio भी है। इस कार में आपको बहुत शानदार माइलेज देखने मिलता है। इस कार का लुक भी काफी शानदार है। यह कार मिडिल क्लास लोगों की पसंदीदा कार है।

Also Read – iPhone को बिजली का झटका देगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP की HD फोटू क्वालिटी देख DSLR की उड़ेगी ‘Smile’

Maruti Suzuki Celerio Powerful Engine Detail

Maruti Celerio में आपको दमदार इंजन देखने मिलता है। इस कॉम्पैक्ट हैचबैक कार में एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 67पीएस की पॉवर और 89एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी ट्रांसमिशन मिलता है. इसके CNG वर्जन में यह इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है और यह 56.7PS की पॉवर और 82 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस गाड़ी का माइलेज भी काफी शानदार है।

maxresdefault 2023 08 21T170027.379

Maruti Suzuki Celerio ARAI Mileage Detail

माइलेज की बात करें तो इस सीएनजी वेरिएंट में 35.50 किमी/किग्रा (ARAI) का माइलेज दावा किया गया है, जबकि पेट्रोल का माइलेज 26.68 किमी/लीटर (ARAI) है।

Maruti Suzuki Celerio Standard Features Detail

maxresdefault 2023 08 21T170031.567

Maruti Celerio में आपको अच्छे खासे फीचर्स आपको देखने मिल जाते है। इस कार के फीचर्स के बारे में बताए तो कंपनी ने इसमें एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले वाला 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. कार में इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, पैसिव कीलैस एंट्री, स्टीयरिंग व्हील माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न इंडिकेटर्स के साथ इलेक्ट्रिक ओआरवीएम मिलते हैं.

maxresdefault 2023 08 21T170035.452

Maruti Suzuki Celerio All Variant and Price Detail

आपको बता दे की Maruti Celerio LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार बड़े वेरिएंट्स में मौजूद है. इसका VXi मॉडल सीएनजी किट के साथ उपलब्ध है. इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.37 लाख रुपये है, जो टॉप वेरिएंट के लिए 7.15 लाख रुपये तक जाती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular