Creta की टॉय टॉय फिश करेंगी Toyota की मिनी Fortuner, Luxury लुक के साथ मिलेंगे झन्नाटेदार फीचर्स और दमदार इंजन, भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में Toyota अपनी दमदार कारों के दम पर अपनी पैठ बना रही है। आपको बता दें कि Toyota ने अपनी Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी लॉन्च की थी। यह एसयूवी मिनी फॉर्च्यूनर जैसी दिखती है। साथ ही, यह सेगमेंट की एकमात्र कार है जो AWD सिस्टम के साथ आती है। चलिए आपको बताते है Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी के ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन के बारे में .
यह भी पढ़े :- OnePlus का गुरुर तोडेंगा Samsung का शानदार स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी और 6000mAh बैटरी के साथ देखे कीमत

Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के फीचर्स भी होंगे झन्नाटेदार
Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी में मिलने वाले शानदार फीचर्स की बात की जाये तो नई Toyota urban cruiser Hyryder suv में आपको 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है और अच्छी बात यह है कि यह वायरलेस तरीके से Android Auto & Apple Carplay को भी सपोर्ट करता है। टोयोटा एसयूवी में बेहतरीन डिजाइन के साथ-साथ फीचर्स की लंबी लिस्ट है, इसके अलावा 360 डिग्री कैमरा, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी जैसे झन्नाटेदार फीचर्स शामिल किये जायेंगे।
यह भी पढ़े :- Innova की हेकड़ी निकाल देंगा Maruti Ertiga का लक्ज़री लुक, 26KM बढ़िया माइलेज के साथ फीचर्स भी दनदनाते, देखे कीमत
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV का स्ट्रांग और पॉवरफुल इंजन

Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी में दिए जाने वाले इंजन के बारे में बताया जाये तो इस टोयोटा अर्बन क्रूजर Hyryder एसयूवी में इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर आदि में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है। Toyota urban cruiser Hyryder एस सीएनजी में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 1462 सीसी का इंजन दिया गया है। यह 1462CC इंजन 86.63bhp@5500rpm की पावर और 121.5nm@4200rpm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। जो 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड में यह इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder SUV के कीमत के बारे में
Toyota urban cruiser Hyryder कीमत की बात करें तो Toyota urban cruiser Hyryder एसयूवी के बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये तय की गई है। 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) देखने को मिल रही है।