Creta को बिजली का झटका देंगी Mahindra की धांसू SUV, ब्रांडेड फीचर्स और दमदार इंजन, लक्ज़री लुक से Brezza को देंगी पटकनी, देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने नयी XUV300 TurboSport को भारतीय मार्केट में 12.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है, Mahindra ने TurboSport में काफी सारे बदलाव भी किये गए है, ताकि यह SUV देखने में कुछ अट्रेक्टिव नजर आये, आईये जानते है Mahindra की इस धांसू SUV के बारे में
यह भी पढ़े :- KTM का सूपड़ा साफ़ करेंगा Pulsar NS250 का खतरनाक लुक, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी मिलेंगे झन्नाटेदार, देखे कीमत

Mahindra XUV300 SUV Luxury Look
Mahindra XUV300 के लुक की बात करे तो इस धांसू SUV में काफी सारे बदलाव किये गए है, इस SUV में अलग स्टाइल के एलईडी हेडलैंप और इंडिकेटर्स के साथ ही टेललैंप और फ्रंट ग्रिल्स देखने को मिल जायेंगे, इसके इंटीरियर में भी काफी ज्यादा बदलाव देखने को मिलेगा।
Mahindra XUV300 SUV Color Option
Mahindra XUV300 SUV के कलर विकल्प की बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी में आपको तीन नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन हैं जिनमें ब्लैक रूफ के साथ व्हाइट, ब्लैक रूफ के साथ ब्रॉन्ज और व्हाइट रूफ के साथ ब्लैक कलर देखने को मिल जायेंगे।
यह भी पढ़े :- iPhone की लंका लगायेंगा OnePlus का धांसू स्मार्टफोन, कमाल की कैमरा क्वालिटी देख हर कोई करेंगा तारीफ
Mahindra XUV300 SUV Branded Features

Mahindra XUV 300 एसयूवी के ब्रांडेड फीचर्स की बात की जाये तो Mahindra XUV300 SUV में आपको डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटोमैटिक हेडलैम्प्स, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ के अलावा भी कई सारे फीचर्स देखने को मिल जायेंगे। Mahindra XUV300 एसयूवी में सुरक्षा के लिहाज से इस एसयूवी में चारोंव्हील्स पर डिस्क ब्रेक, फ्रंट पार्किंग सेंसर, 6 एयरबैग, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल जायेंगे।
Mahindra XUV300 SUV Solid Engine Details
Mahindra XUV300 एसयूवी के इंजन के बारे में बताया जाये तो आपको महिंद्रा एसयूवी की सबसे बड़ी खासियत इसका नया इंजन है। यह 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है जिसे अब डायरेक्ट इंजेक्शन के साथ पेश किया गया है। इसके डीजल इंजन 1497 सीसी while पेट्रोल इंजन 1197 सीसी का है। यह मैनुअल & ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है। वेरिएंट और फ्यूल टाइप के आधार पर एक्सयूवी300 का माइलेज 20.1 किमी/लीटर है। ओवर-बूस्ट फंक्शन में टॉर्क आउटपुट को बढ़ाकर 250 न्यूटन मीटर किया जाएगा। इस इंजन के साथ सिर्फ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Mahindra XUV300 SUV Varient
Mahindra XUV300 एसयूवी में वेरिएंट की अगर बात की जाये तो Mahindra XUV300 एसयूवी तीन वैरिएंट्स में पेश की गई है। ये W6, W8 और W8(O) हैं। TurboSport वैरिएंट के कॉस्मेटिक अपग्रेड के बात करें तो यह कुछ एक्सटीरियर एलिमेंट्स पर ग्लॉस ब्लैक ट्रिम है। कॉम्पैक्ट एसयूवी की स्पोर्टीनेस को बढ़ाने के लिए लाल रंग के एक्सेंट्स भी दिए जायेंगे।

Mahindra XUV300 SUV Price Details
Mahindra XUV300 एसयूवी के अगर कीमत की बात करे तो Mahindra XUV300 एसयूवी की कीमत 10 लाख रु एक्स शोरूम से शुरु होगी। भारतीय बाजार में Mahindra XUV300 एसयूवी का मुकाबला रीनॉल्ट Kiger, हुंडई Venue, टाटा Nexon, निसान Magnite और किआ Sonet के टर्बो वैरिएंट्स से देखने को मिलेगा