HomeऑटोमोबाइलCreta को चारों खाने चित्त करने आ रही नई Tata Blackbird, कंटाप...

Creta को चारों खाने चित्त करने आ रही नई Tata Blackbird, कंटाप लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स से मार्केट में करेंगी दबंगगिरी

Tata Blackbird New SUV 2023 : Creta को चारों खाने चित्त करने आ रही नई Tata Blackbird, कंटाप लुक और स्टैण्डर्ड फीचर्स से मार्केट में करेंगी दबंगगिरी। टाटा मोटर्स एक न्यू कार पर काम कर रही है। यह एक एसयूवी सेगमेंट की कार होगी और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के साथ होगा। टाटा की इस कार का नाम Tata Blackbird SUV है। देश के कार बाजार में अब लोग ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के साथ आने वाली गाड़ियों को खरीदना पसंद कर रहे हैं।

Tata Blackbird SUV एक आगामी सी-सेगमेंट एसयूवी है

आपको बतादे टाटा मोटर्स लिमिटेड की एक आगामी सी-सेगमेंट एसयूवी है। इसमें अधिकतम 5 लोग बैठ सकते हैं . उम्मीद है कि नया ब्लैकबर्ड 2023 तक लॉन्च हो जाएगा इसकी कीमत 10.00 लाख और 16.00 लाख तक की हो सकती है, जो 4 इंजन-ट्रांसमिशन संयोजनों के साथ आ सकता है। चलिए जानते है Tata Blackbird एसयूवी के फीचर्स और इंजन के बारे में।

image 145

यह भी पढ़े :- Tata Punch का काम तमाम करेंगी Mahindra की मिनी धांसू SUV, डैशिंग लुक और दमदार इंजन से मार्केट में लहराएंगी परचम

New TATA Blackbird SUV मार्केट में जल्द हो सकती लांच

टाटा की यह अपकमिंग कार टाटा नेक्सॉन और टाटा हैरियर के बीच में फिट बैठेगी। टाटा की इस अपकमिंग एसयूवी कार में कई अच्छे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन देखने को मिलेंगे. टाटा की नेक्सॉन की तरह यह भी ग्लोबल सेफ्टी रेटिंग में अच्छे स्टार हासिल कर सकती है. .New TATA Blackbird को जल्द ही मार्केट में उतारा जा सकता है।

New TATA Blackbird SUV Luxury Look

New TATA Blackbird कंपनी के X1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड हो सकती है, जिस पर नेक्सॉन को तैयार किया गया था. लेकिन यह नेक्सॉन मॉडल से बड़ी होगी. इसे नेक्सॉन और हैरियर के बीच प्राइस सेग्मेंट में पेश किया जा सकता है। इस एसयूवी में LED हेडलाइट, पतला फ्रंट ग्रिल, उंचा बोनट और प्लास्टिक बॉडी क्लैडिंग को शामिल किया जा सकता है।

image 146

New Tata Blackbird SUV Standard Features Details

Tata Blackbird SUV फीचर्स की बात करे तो इस SUV में डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रिब्यूशन के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग-सिस्टम, ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

यह भी पढ़े :- जन्नत की परी दिखती है ऐश्वर्या राय की भाभी, कर्वी फिगर देख हो जायेंगे मदहोश, फिटनेस में मलाइका अरोड़ा भी लगती है फीकी

New Tata Blackbird SUV Strong & Powerfull ENgine Details

image 149

Tata Blackbird SUV के इंजन की बात की जाये तो यह कार तीन इंजन विकल्पों में उपलब्ध है. जिसमें 1.5-लीटर MPI पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर U2 CRDi डीजल इंजन और 1.4-लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल शामिल हैं, जो क्रमशः 113bhp और 143.8Nm, 113bhp और 250 Nm और 138 बीएचपी का आउटपुट जेनरेट करते हैं. यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन ऑप्शन में उपलब्ध है. New TATA Blackbird का इंजन बहुत ही तगड़ा होने वाला है

RELATED ARTICLES

Most Popular