HTML tutorial

Creta को धूल चटा देगा Toyota की धांसू SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स

By
On:
Follow Us

Creta को धूल चटा देगा Toyota की धांसू SUV, पॉवरफुल इंजन के साथ मिलेंगे झमाझम फीचर्स भारत में कॉम्पैक्ट स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. आज हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें बेच रही है. वहीं बात की जाए जापानी कार निर्माता टोयोटा (Toyota) की, तो कंपनी ने अब तक इस सेगमेंट में कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। टोयोटा इस सेगमेंट में पहले अर्बन क्रूजर (Urban Cruiser) कॉम्पैक्ट एसयूवी को बेच रही थी, जो कि मारुति ब्रेजा पर आधारित थी. लेकिन कम बिक्री के चलते कंपनी ने इसे पिछले साल नवंबर में डिस्कन्टिन्यू कर दिया।

यह भी पढ़े :- KTM के होश उड़ा देंगा TVS Apache का कर्रा लुक दमदार इंजन के साथ ज्यादा माइलेज देखे कीमत और फीचर्स

New Toyota Raize SUV जल्द होगी लांच

ऐसे में अब कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी नई कॉम्पैक्ट एसयूवी, रेज (Toyota Raize) को उतारने की तैयारी कर रही है. टोयोटा ने हाल ही में भारत में इस एसयूवी का ट्रेडमार्क रजिस्टर करवाया है. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा रेज न्यू जनरेशन मारुति ब्रेजा के प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. यह एसयूवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में बेची जा रही है।

यह भी पढ़े :- OnePlus की भिंगरी बना देंगा Realme का तगड़ा स्मार्टफोन अमेजिंग कैमरे के साथ 5000mAH बैटरी

Toyota Raize SUV झक्कास फीचर्स

Toyota Raize एसयूवी के फीचर्स के बारे में आपको बताया जाये तो इस suv का बाहरी लुक थोड़ा अलग हो सकता है. इसमें बड़ा फ्रंट ग्रिल, नया बम्पर, नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स और पूरी तरह से नया रियर सेक्शन मिलेगा। इंटीरियर फीचर्स भी ब्रेजा के जैसे हो सकते हैं, लेकिन इसमें भी कई बदलाव देखने को मिलेंगे। कंपनी कार को अपने अनुसार नए रंग और उपकरणों के साथ लांच कर सकती है।

Toyota Raize SUV पॉवरफुल इंजन

Toyota Raize के इंजन परफॉरमेंस के बारे में आपको बताया जाये तो इस एसयूवी को 1.0 लीटर टर्बो CVT और 1.2-लीटरG CVT इंजन में बेचा जा सकता है। हालांकि, भारतीय बाजार यह मारुति ब्रेजा वाले 1.5-लीटर K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ आ सकती है. यह इंजन 100.6 bhp का अधिकतम पॉवर और 136 NM का टॉर्क जनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिल सकता है। साथ ही इसमें मारुति की ब्रेजा की ही तरह सीएनजी विकल्प भी लांच हो सकती है।

Toyota Raize SUV जानिए कब हो सकती लांच ?

हॉकी जानकरी के लिए बतादे टोयोटा ने भारतीय बाजार में Raize का केवल ट्रेडमार्क ही रजिस्टर करवाया है. इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी के तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है. कई बार वाहन कंपनियां किसी कार मॉडल को मार्केट में सुरक्षित करने के लिए ट्रेडमार्क रजिस्टर करवा देती हैं. ऐसे में कार की लॉन्चिंग उस बाजार को लेकर कंपनी की योजनाओं पर निर्भर करता है.

jitu

नमस्कार मेरा नाम जितु देशमुख है मैं 2 वर्षो से डिजिटल मीडिया में कार्यरत हूँ. ऑटोमोबाइल, मोबाइल और किसान समाचार में विशेष रूचि है दुनिया में हो रही हलचल को सत्यता और सटीकता से आप तक पहुंचाना।

For Feedback - [email protected]
Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment