Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलCreta को मसल देंगी Tata की ये धांसू SUV, किलर लुक के...

Creta को मसल देंगी Tata की ये धांसू SUV, किलर लुक के साथ शक्तिशाली इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे झमाझम

Creta को मसल देंगी Tata की ये धांसू SUV, किलर लुक के साथ शक्तिशाली इंजन, फीचर्स भी मिलेंगे झमाझम, Tata Nexon फिलहाल देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बनी हुई है। यह पेट्रोल के साथ डीजल इंजन में आती है और इसमें फीचर्स की भी भरमार है। Tata Nexon कार का मुकाबला मारुति सुजुकी की ब्रेजा एसयूवी से होगा, जिसमें एक 1.5 लीटर के सीरीज इंजन मिलता है। साथ ही यह कार ढेर सारे फीचर्स से भी मिलते हैं। चलिए जानते है Tata Nexon के स्पेसिफिकेशन के बारे में

यह भी पढ़े :- Splendor को तड़ीपार कर देंगी Bajaj की धांसू बाइक, चार्मिंग लुक के साथ फीचर्स भी मिलेंगे एक दम झक्कास, देखे कीमत

image 638

Tata Nexon SUV में लुक भी मिलेगा काफी डैशिंग

लुक की अगर बात की जाये तो Tata Nexon एसयूवी के एक्सटीरियर में होने वाले कुछ बदलावों की जानकारी मिलती है। Tata Nexon में अपडेटेड मॉडल में बिलकुल नए अलॉय व्हील देखे गए हैं। Tata Nexon के मौजूदा मॉडल में अलॉय व्हील का एक साधारण डिजाइन मिलेगा। Tata Nexon में पियानो ब्लैक फिनिश और दोनों तरफ कंट्रोल बटन के साथ एक स्क्वायर हब सेक्शन देखने को मिलेगा। 2023 Tata Nexon फेसलिफ्ट में इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन या बैकलिट लोगो के साथ स्टीयरिंग व्हील मिल जाते है ।

यह भी पढ़े :- iPhone को पिचक देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और 6900 mAh बैटरी से बनायेंगा सबको दीवाना

image 637

Tata Nexon SUV के झमाझम फीचर्स की डिटेल्स

Tata Nexon एसयूवी के फीचर्स की अगर बात करे तो इसमें नया 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक नया पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक 360-डिग्री पार्किंग कैमरा और ब्रांड के नवीनतम यूआई के साथ 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले. बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा सनरूफ, वेंटिलेटिड सीट्स के साथ ही इसमें ADAS, एप्पल कारप्ले, & एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी और एक नया 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और नया सेंट्रल कंसोल भी मिलेगा। जिसमें HVAC कंट्रोल के लिए एक टच पैनल और टॉगल स्विच जैसे झमाझम फीचर्स देखने को मिलेंगे।

Tata Nexon SUV में दिया जायेंगा पॉवरफुल & स्ट्रांग इंजन

image 639

Tata Nexon एसयूवी के अगर इंजन की बात करे तो Tata Nexon में एक नया 1.2L टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 125bhp पॉवर और 225Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई Tata Nexon के इस इंजन के साथ में 6-स्पीड मैनुअल और एक 6-स्पीड डीसीटी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular