HomeऑटोमोबाइलCreta और Seltos के लिये आफत बनेगा Tata Nexon का Facelift मॉडल,...

Creta और Seltos के लिये आफत बनेगा Tata Nexon का Facelift मॉडल, खतरनाक लुक करेगा लोगो के दिलो पर राज

Creta और Seltos के लिये आफत बनेगा Tata Nexon का Facelift मॉडल, खतरनाक लुक करेगा लोगो के दिलो पर राज देश में SUVs का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कम्फर्ट, स्पेस और परफॉर्मेंस के चलते अब शहरी इलाकों में भी लोग SUV को एक फैमिली कार के तौर पर देखने लगे हैं. यहां तक की न्यूक्लियर फैमिली यानी दो, तीन या चार लोगों के परिवार भी अब एसयूवी कारों को ज्‍यादा प्राथमिकता दे रहे हैं. लोगों की इस डिमांड को कंपनियां भी अच्छे से समझ रही हैं और जरूरतों को पूरा करने के लिए एक से बढ़कर एक गाड़ियां लॉन्च की जा रही हैं. टाटा मोटर्स, ह्युंडई, मारुति, किआ, एमजी और महिंद्रा जैसी कंपनियां अब कॉम्पैक्ट एसयूवी पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं, क्योंकि ये हर किसी की पसंद बन चुकी हैं. इसी कड़ी में अब टाटा मोटर्स अपनी एक पॉपुलर एसयूवी का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द ही लॉन्च करने जा रही है. इस गाड़ी के आने के साथ ही ह्युंडई क्रेटा (Hyundai Creta) और किआ सेल्टॉस (Kia Seltos) जैसी कारों को बड़ा झटका लग सकता है.

Creta और Seltos के लिये आफत बनेगा Tata Nexon का Facelift मॉडल, खतरनाक लुक करेगा लोगो के दिलो पर राज

यह भी पढ़े- TVS Apache की दुनिया हिला देगा Bajaj Pulsar का खतरनाक लुक, ब्रांडेड फीचर्स और पॉवरफुल इंजन से सड़को पर मचायेगी भौकाल

Creta और Seltos के लिये मुसीबत बनेगी TATA Nexon Facelift

यहां पर हम बात कर रहे हैं टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट (Tata Nexon Facelift) की. टाटा नेक्सॉन जल्द ही फेसलिफ्ट मॉडल बाजार में लॉन्च कर सकती है. अपनी मजबूती के लिए फेमस नेक्सॉन को ग्लोबल एनसीएपी की 5 स्टार रेटिंग भी मिल चुकी है और कंपनी अब इसे और भी ज्यादा सेफ एसयूवी के तौर पर पेश करने की योजना बना रही है. बताया जा रहा है‌ कि इसी त्योहारी सीजन के दौरान कंपनी इसे लॉन्च कर देगी. नेक्सॉन फेसलिफ्ट के बारे में वैसे तो कंपनी ने कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दी है लेकिन बताया जा रहा है कि ये ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस हुई कर्व से इंस्पायर्ड होगी. आइये जानते हैं कार में क्या क्या खासियत होंगी.

यह भी पढ़े- CID के इंस्पेक्टर अभिजीत की बीवी है खूबसूरती की मालकिन, कर्वी फिगर और हॉटनेस से आइटम गर्ल मलाइका के छुड़ाये पसीने

Tata Nexon Facelift में हुये है कई बड़े बदलाव

नेक्सॉन फेसलिफ्ट में आपको स्प्लिट हेडलैंप, एक नई ग्रिल और एक अपडेटेड बम्पर के साथ एक पूरी तरह से नया फ्रंट लुक देखने को मिलेगा. कार के रियर को भी बदला गया है और इसमें आपको नए टेल लैंप, वहीं टेलगेट का नया डिजाइन और पूरी तरह से नया बंपर देखने को मिलेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular