HomeCricketक्रिकेट का यह प्रसिद्ध खिलाड़ी बनेगा Royal Challengers Bangalore का नया कोच...

क्रिकेट का यह प्रसिद्ध खिलाड़ी बनेगा Royal Challengers Bangalore का नया कोच ,फैंस में दौड़ रही ख़ुशी की लहर

Royal Challengers Bangalore और Virat Kohli फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है , मैनेजमेंट ने एंडी फ्लॉवर को टीम का नया कोच बनाने का फैसला किया है. यह खबर यह दर्शाती है की माइक हेसन और संजय बांगर का कार्यकाल समाप्त हो गया है, यानि अब वे RCB के कोच नहीं रहे है . 2008 से शुरू Indian Premier League में Royal Challengers Bangalore ने एक भी सीजन नहीं जीता है.फैंस के लिए यह एक उम्मीद की किरण की तरह है.

यह भी पढ़ें –OMG 2 के बाद अब ग़दर 2 पर भी छा रहे सेंसर बोर्ड के काले बदल ,जानिए कौन-कौन से सीन होंगे कट

इंग्लैंड के लिए सफल रहे हैं एंडी

image 56

एंडी इंग्लैंड के लिए बेहद सफल कोच रहे हैं. जिसने घरेलू और विदेशी एशेज अभियान के साथ-साथ 2010 में टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इंग्लैंड की टेस्ट टीम को दुनिया में नंबर 1 पर पहुंचाया. वह आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले जिम्बाब्वे के पहले खिलाड़ी भी रहे हैं.

माइक हेसन और संजय बांगर का ख़त्म हुआ कार्यकाल

वहीं RCB ने डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशन माइक हेसन और मुख्य कोच संजय बांगर की छुट्टी कर दी गई है. दोनों का कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं किया गया. इस मौके पर RCB के चेयरमैन और डियागो इंडिया के चीफ कमर्श‍ियल ऑफिसर प्रथमेश मिश्रा ने कहा, ” पिछले चार सीज़न में हमारी टीम तीन बार प्लेऑफ में पहुंची, इसके लिए हम माइक हेसन और संजय बांगड़ को धन्यवाद देना चाहते हैं. हमारे लिए कई युवा खिलाड़ियों को उच्चतम स्तर पर लेकर गए हैं, आरसीबी की ओर से, मैं उन दोनों को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं देना चाहता हूं और एंडी फ्लावर का स्वागत करता हूं.”

image 57

यह भी पढ़ें – आधी रात को नींद खराब कर देता पैरों में उठता यह दर्द, जानें Leg Cramp से राहत के उपाय

वहीं एंडी फ्लॉवर ने भी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ जुड़ने के बाद प्रत‍िक्र‍िया दी, वह बोले, “हमारे पास कई शानदार ख‍िलाड़ी हैं, मैं आरसीबी के साथ जुड़ना शानदार है, वहीं यह एक चैलेंज भी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular