Homeप्रदेश की खबरेउत्तरप्रदेश की खबरेCrime news: गोरखपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा पति ने अपनी पत्नी सहित...

Crime news: गोरखपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा पति ने अपनी पत्नी सहित बच्चों को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

गोरखपुर: Crime news: गोरखपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा पति ने अपनी पत्नी सहित बच्चों को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट देश में आपराधिक गतिविधिया काफी भारी मात्रा में बढ़ गयी है जिसके चलते देश में बहुत ज्यादा अपराध हो रहे है ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव देवकली का है। जहा पर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी समेत दो बच्चों की बेहरहमी से हत्या करने के बाद कथित तौर पर खुद भी आत्महत्या कर ली.

पड़ोसियों ने दी पुलिस को जानकारी

05 02 2023 delhi police 23319862

परिवार की हत्या के बाद उस युवक ने खुद को भी आग लगा ली और जलने लगा आस पास के लोगो ने जब घर मरमें से धुआँ निकलते देखा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार रविवार की सुबह देवकली स्थित पीड़ित परिवार के घर से धुआं निकलते देखकर स्‍थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी.उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस को घर के अंदर दो बच्‍चों सहित चार शव मिले.जिसमे युवक का शव जला हुआ था.

यह भी पढ़े: UP News: चोरो ने 15 फ़ीट गहरी सुरंग खोदकर सोनी की दुकान में करने आए चोरी, Sorry का मैसजे छोड़, हार्ड डिस्क लेकर फरार

पुलिस के अनुसार बच्चो के शरीर पर धारदार हथियार के निशान

images 57

इस भयंकर अपराध की खबर मिलते ही रविवार सुबह गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर और जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश भी मौके पर पहुंच गए. पुलिस के अनुसार मौके पर एक शव आंशिक रूप से जला हुआ पुरुष का शव तथा एक महिला और दो बच्‍चों के शव बरामद किए गए, जिसमे महिला और बच्चों के शरीर पर गर्दन तथा पेट पर धारदार हथियार के निशान थे। पुलिस ने बताया की मरने वालों की पहचान इंद्र कुमार मौर्य (42), उसकी पत्नी सुशीला (38) तथा उनकी 10 वर्षीय पुत्री चांदनी और 8 साल के बेटे आर्यन के रूप में हुई है.

Crime news: गोरखपुर मे हुआ दर्दनाक हादसा पति ने अपनी पत्नी सहित बच्चों को चाकू मारकर उतारा मौत के घाट

युवक ने शराब के नशे में दिया वारदात को अंजाम

>

पुलिस को आस पास के लोगो ने बताया की मौर्य पर कर्ज में डूबा हुआ था, और वह शराब पीने तथा जुआ खेलने का का काफी शौकीन था। जिसके चलते आये दिन उसके घर में झगडे होते रहते थे. शायद इसी के चलते उसने यह आपराधिक कदम उठाया।

यह भी पढ़े: UP News: फरिदाबाद में OYO होटल्स बने लवर्स प्वाइंट, छापा मार पुलिस ने होटल से पकड़े स्कूली के नाबालिग बच्चे

फोरेंसिक रिपोर्ट की मुताबिक पहले पत्नी और बच्चो की जान ली फिर लगायी खुद को आग

crime

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया और उसके बाद उन चारो शवों को पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि इंद्र कुमार ने पहले अपनी पत्‍नी और बच्‍चों को मार डाला और फिर बाद में खुद को किया आग के हवाले। उन्होंने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular