Wednesday, December 6, 2023
Homeऑटोमोबाइलक्यूट लुक और शानदार फीचर्स से जवान लड़को की दिलरुबा बनी Maruti...

क्यूट लुक और शानदार फीचर्स से जवान लड़को की दिलरुबा बनी Maruti की यह धाकड़ कार, देखें इंजन और कीमत

Maruti Celerio Xtra Edition: क्यूट लुक और शानदार फीचर्स से जवान लड़को की दिलरुबा बनी Maruti की यह धाकड़ कार, देखें इंजन और कीमत, देश के चारपहिया वाहन बाजार की सबसे मशहूर और लोकप्रिय कंपनी Maruti Suzuki ने अपने ग्राहकों के लिए धाकड़ इंजन और लक्ज़री लुक के साथ अपनी Maruti Celerio को स्पेशल एडिशन को पेश कर दिया है। जो इन दिनों ग्राहकों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। अगर आप भी इस एक शानदार कार खरीदना चाहते है तो यह आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है। आइये जानते है इसके फीचर्स और कीमत की डिटेल। …

यह भी पढ़े :- इस करवाचौथ ट्राई करे चूड़ियों की लेटेस्ट डिज़ाइन, पहली नजर में ही आएगी पसंद, देखे परफेक्ट डिज़ाइन

image 915

देखिये Maruti Celerio Xtra Edition का लुक और डिज़ाइन

आपको जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने अपनी इस शानदार मारुती सेलेरिओ के स्पेशल एडिशन को काफी आकर्षक और लाजवाब लुक के साथ पेश किया है। जो अपने क्यूट लुक से सबको दीवाना बना रही है, आपको इस कार में जबरदस्त एक्सेसरीज देखने को मिलेगीं।जैसे कि wheel arch cladding, बॉडी साइड मोल्डिंग,दरवाज़ा वाइज़र गार्निश के साथ कार में बूट मैट, 3D मैट, स्टीयरिंग व्हील कवर के साथ आता है। और तो और आपको इस कार में मल्टीमीडिया स्टीरियो भी दिया गया है।

यह भी पढ़े :- 30KM माइलेज और लक्ज़री लुक में Maruti की धांसू कार, जबरदस्त फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत

देखिए Maruti Celerio Xtra Edition का शानदार इंजन

image 917

Maruti Celerio Xtra Edition का शानदार इंजन के बारे ने बात करे तो कमपनी ने अपने इस स्पेशल एडिशन को BS6 फेज-2 नॉर्म्स के अनुसार1.0 लीटर वाला 3-सिलिंडर Dual VVT का इंजन दिया गया है। यह धाकड़ इंजन से 67bhp और 89Nm आउटपुट मिल सकता है.कमपनी ने अपने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AAMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आ रही है। इसके साथ ही यह सीएनजी फ्यूल ऑपशन के साथ भी उपलब्ध है.वही अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो यह कार 26.68 kmpl का माइलेज देती है।

जानिए Maruti Celerio Xtra Edition के फीचर्स की डिटेल

Maruti Celerio Xtra Edition के फीचर्स की बात करे तो आपको जानकारी के लिए बता दे की कम्पनी ने अपनी इस कार में फीचर्स के तौर पर आपको बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच का स्मार्टप्ले स्टूडियो डिस्प्ले, एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ इलेक्ट्रिक आउटसाइड रियर-व्यू मिरर, नया गियर शिफ्ट डिजाइन,
पॉवर विंडोज, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, पुश-बटन स्टार्ट, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स, EBD और ABS जैसे जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहे है।

image 916

जानिए Maruti Celerio Xtra Edition के कीमत और कलर ऑप्शन

Maruti Celerio Xtra Edition के कीमत और कलर ऑप्शन की बात करे तो आपको इस नई सेलेरिओ को 25 हजार रुपए के अधिक कीमत चुकानी पड़ेगी। आपको यह 5.36 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है, जो टॉप वैरिएंट में 7.14 लाख रुपए तक जाती है। वही यह कार आपको सॉलिड फायर रेड और स्पीडी ब्लू के साथ आर्कटिक व्हाइट, सिल्की सिल्वर, ग्लिस्निंग ग्रे, कैफीन ब्राउन, रेड और ब्लू जैसे रंगो के साथ पेश किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular