Homeऑटोमोबाइलदबंग लुक से RAM कार मचाएगी भूचाल, लुक और फीचर्स इतने की...

दबंग लुक से RAM कार मचाएगी भूचाल, लुक और फीचर्स इतने की फैंस बोलेगे ‘RAM नाम ही काफी है’

RAM Car New Variant: दबंग लुक से RAM कार मचाएगी भूचाल, लुक और फीचर्स इतने की फैंस बोलेगे ‘RAM नाम ही काफी है’, अमेरिका के कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में RAM CAR काफी लोकप्रिय है। इस एसयूवी को लोग इसके आकर्षक लुक और कम कीमत के लिए पसंद करते हैं। RAM CAR कार में जबरदस्त फीचर्स के साथ शानदार इंजन देखने को मिल सकता है। चलिए जानते है RAM CAR के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से।

Also Read – Punch की धुलाई करने आ रही Maruti की इनोसेंट लुक वाली Wagon R, लक्ज़री लुक और अच्छे फीचर्स हर कोई करेगा बुकिंग

RAM CAR में मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारे में

फीचर्स की अगर बात करे तो RAM-CNG के बेस वेरिएंट एलएक्सआई में फीचर्स के तौर पर इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12 वोल्ट पावर सॉकेट, स्टील रिम्स, हलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप, इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, शार्क फिन एंटीना, ऑल-ब्लैक इंटीरियर्स, कीलेस एंट्री, ड्राइवर साइड ऑटो अप/डाउन विंडो, हिल होल्ड असिस्ट, टिल्ट स्टीयरिंग, इंटीग्रेटेड रूफ माउंटेड स्पॉइलर, डुअल फ्रंट एयरबैग,रियर एसी वेंट्स, रियर पार्किंग सेंसर, मैनुअली एडजस्टेबल डे/नाइट मिरर और सेंट्रल लॉकिंग जैसे स्टैण्डर्ड फीचर्स देखने को मिलेंगे।

maxresdefault 2023 08 09T102612.221

RAM CAR में दिए गए पॉवरफुल इंजन के बारे में

इंजन की बात की जाये तो RAM में दो अलग-अलग इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। जिसमे पहला 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 72 ps की पावर और 96 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इसके साथ ही RAM कार में दूसरा इंजन 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 100 ps पावर और 160 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट सपोर्ट मिल जाता है।

image 238 1068x601 1

महंगी महंगी गाड़ियों को टक्कर दे सकती है RAM Car

हालांकि, कंपनी ने अपने इले‍क्ट्रिक ट्रक के बारे में ज्‍यादा जानकारी साझा नहीं की है. जानकारों का मानना है कि स्‍टेलेंटिस का इलेक्ट्रिक कार फोर्ड और टेस्‍ला के कार को पूरी टक्‍कर देगा और इसमें कुछ खास फीचर्स हो सकते हैं. इलेक्ट्रिक कार के मामले में स्‍टेलेंटिस अन्‍य कंपनियों से अभी पीछे है. कंपनी ने इस दिशा में देरी से कदम उठाया है. लेकिन, अब कंपनी पूरी ताकत से जुट गई है.

maxresdefault 2023 08 09T102624.523

RAM कार की कीमत के बारे में

कीमत की बात की जाये तो RAM में 4 डुअल-टोन और चार सिंगल कलर ऑप्शन देखने को मिलते है। कीमत की अगर बात करे तो RAM कार की एक्स शोरूम कीमत 5,99,900 रुपये से शुरू होती है। जो लगभग 8 से 9 लाख रुपये ऑन रोड कीमत में आ सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular