Gas Cylinder Blast: देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम उत्तराखंड के देहरादून से एक बेहद दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के त्यूणी इलाके में गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कप,विस्फोट की वजह से एक मकान में आग लग गई और इस हादसे में जलकर 4 बच्चियों की मौत हो गई. ये घटना में देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके की है।
आग लगने से हुयी 4 बच्चियों की मौत
आपको बता दे की यह हादसा त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की माँ घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं, तब हुआ जब घर में बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान अचानक आग लगने के बाद 4 बच्चियां उसमें फंस गईं और आग में बुरी तरह झुलसने से उनकी मौत हो गई त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की मांए घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं.
देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम
आग लगते ही घर से बाकि लोग भाग निकले लेकिन
आपको बता दे की घर में आग लगने के बाद वहां उपस्थित एक पुरुष और एक लड़का घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन बच्चियां उस आग से बाहर नहीं निकल पायी और उसी में फंस गईं. जिससे उनकी मौत हो गयी
पड़ोसियों का कहना है की सिलेंडर फटने से लगी आग
घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखने वालो का कहना है की मकान में आग गैस सिलेंडर के फटने से लगे होने की आशंका है. हालांकि, अभी इस घटना का सही कारण क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगा. पुलिस दल जाँच में जुटा हुआ है
यह भी पढ़े: NCERT ने कक्षा 10वी से लेकर 12वी तक पाठ्यक्रम से हटाए कई अध्याय, मुग़ल कांग्रेस सहित हटे ये चैप्टर
उत्तराखंड CM ने कहां
इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड CM ने ट्वीट कर कहा की मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आग लगने के कारन का पता चल जायेगा।