Homeदेश-विदेश की खबरेंदेश की न्यूज़देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की...

देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम

Gas Cylinder Blast: देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम उत्तराखंड के देहरादून से एक बेहद दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के त्यूणी इलाके में गैस सिलेंडर में आग लगने से मचा हड़कप,विस्फोट की वजह से एक मकान में आग लग गई और इस हादसे में जलकर 4 बच्चियों की मौत हो गई. ये घटना में देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके की है।

आग लगने से हुयी 4 बच्चियों की मौत

download 2023 04 07T095421.811

आपको बता दे की यह हादसा त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की माँ घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं, तब हुआ जब घर में बच्चियां खेल रही थी। इसी दौरान अचानक आग लगने के बाद 4 बच्चियां उसमें फंस गईं और आग में बुरी तरह झुलसने से उनकी मौत हो गई त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं. गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की मांए घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं.

यह भी पढ़े: GT vs DC Dream 11 Team: इन खिलाड़ियों की बदौलत आप भी बन सकते है 2 करोड़ के मालिक! देखे Dream 11 की बेस्ट टीम

देहरादून में सिलेंडर फटने से हुआ बड़ा धमाका, चार बच्चियों की मौत, इलाके में पसरा मातम

आग लगते ही घर से बाकि लोग भाग निकले लेकिन

आपको बता दे की घर में आग लगने के बाद वहां उपस्थित एक पुरुष और एक लड़का घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे. लेकिन बच्चियां उस आग से बाहर नहीं निकल पायी और उसी में फंस गईं. जिससे उनकी मौत हो गयी

पड़ोसियों का कहना है की सिलेंडर फटने से लगी आग

download 2023 04 07T095412.291

घटना को प्रत्यक्ष रूप से देखने वालो का कहना है की मकान में आग गैस सिलेंडर के फटने से लगे होने की आशंका है. हालांकि, अभी इस घटना का सही कारण क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगा. पुलिस दल जाँच में जुटा हुआ है

यह भी पढ़े: NCERT ने कक्षा 10वी से लेकर 12वी तक पाठ्यक्रम से हटाए कई अध्याय, मुग़ल कांग्रेस सहित हटे ये चैप्टर

उत्तराखंड CM ने कहां

download 2023 04 07T095600.906

इस दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही उत्तराखंड CM ने ट्वीट कर कहा की मैं वहां रह रहे परिवारों की कुशलता की कामना करता हूं. पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है. अधिकारियों को तत्परता से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आग लगने के कारन का पता चल जायेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular