दिल्ली मेट्रो में 29 अगस्त को दिल्ली मेट्रो में की यात्रा यात्रियों ने तोडा रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा लोगों ने यात्रा की और एक दिन पहले ही हुआ था रिकॉर्ड दर्ज सबसे ज्यादा यात्रा करने का 1 दिन में ही रिकॉर्ड टूट गया . 29 अगस्त को 69.94 लाख लोगों ने दिल्ली मेट्रो में यात्रा की. वहीं 28 अगस्त को 68.16 लाख लोगों ने मेट्रो में सफर का लाभ उठाया सफर की गणना यात्रियों द्वारा अपने स्टेशन तक पहुंचने के लिए प्रयोग किए गए मेट्रो लाइन के गलियारों की संख्या के आधार पर की गई है. यानी यदि कोई यात्री अपने स्टेशन तक पहुंचने में मेट्रो की दो लाइन पर यात्रा करता है तो उसकी गिनती दो बार की जाएगी.
मेट्रो मिशन लोगो को आरामदायक और स्वच्छ यात्रा प्रदान करना है जानिए आगे
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने कहा , ‘‘दिल्ली मेट्रो का अपने यात्रियों को आरामदायक व स्वच्छ यात्रा प्रदान करने का मिशन हर दिन नई ऊंचाईयों को छू रहा है और इसके परिणामस्वरुप मेट्रो ने 29 अगस्त 2023 को एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ा दिया और एक दिन में यात्रियों की 69 लाख से ज्यादा यात्राएं (अलग-अलग लाइन पर) दर्ज की गयीं.” यात्रियों की गणना टिकिट के माध्यम से की जाती है
कोविड़ महामारी के पहले भी आकड़ा लगभग पहुंच चूका था आस पास
सोमवार से पहले 10 फरवरी 2020 को यह आंकड़ा 66,18, 717 था. जो की बहोत था यह आंकड़ा कोविड महामारी की शुरुआत से पहले का है, जिसके कारण यातायात नियम और तौर-तरीके बदल गये है
यह भी पढ़िए – किसानो का सपना भरेगा लम्बी उड़ान, बकरी पालन का व्यवसाय है मुनाफे का सौदा, जाने कोन सी नस्ल है फायदेमंद
जानिए कोनसी लाइनों पर कितनी हुई यात्राएं
डीएमआरसी द्वारा बताये गया आकड़ो के अनुसार , मंगलवार को दर्ज कुल यात्राओं में रेड लाइन पर 7,65,059 लोगों ने, येलो लाइन पर 19,11,239, ब्लू लाइन पर 14,90,171 और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर 61,041 लोगों ने यात्रा की.