इलेक्ट्रिक कार के मामले में टाटा अब अन्य सभी कंपनियों से आगे निकल गया है और अब कंपनी ने अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च कर दी है.त्योहारों का सीजन आ गया है और ऐसे में लोग कारों की खूब खरीदारी करने वाले हैं. इस त्योहारी सीजन में अब देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. कंपनी ने देश की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Cheapest Electric Car) यानी Tata Tiago EV लॉन्च कर दी है. दरअसल, टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इलेक्ट्रिक कारों के सेगमेंट में एक और मॉडल लॉन्च किया है और यह टाटा टियागो ईवी है. यह देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मानी जा रही है. इस कार को लेकर कंपनी ने ऐलान किया है कि आप इस कार को सिर्फ 8.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं और इसकी रेंज भी अन्य महंगी कारों के मुकाबले ज्यादा है.
यह भी पढ़िए – टोयोटा ने किया दिवाली के पहले ही बड़ा धमाका ,लॉन्च की मिड-साइज़ एसयूवी Hyryder कीमत भी बेहद काम
किया गया है डैशबोर्ड को डुअल कलर में पेश
इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जर का भी सपोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से इसे मात्र 1 घंटे में 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है जिससे यूजर्स इसे आसानी से लंबे सफर पर लेकर जा सकते हैं. अन्य के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्मार्ट इन्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टीपल ड्राइव मोड्स, फॉग लैंप्स, मल्टी-मोड रीजेन फंक्शन, एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल, एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं जो कि लोगों को एक मॉडर्न कार का फील देंगे. टाटा की इस सस्ती कार के फीचर्स की बात करें तो इसके डैशबोर्ड को डुअल कलर में पेश किया गया है. इसके साथ ही इसमें प्रीमियम लेदर सीट कवर्स, हरमन का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ज्यादा बेहतरीन सीट कुशन दिए गए हैं.
यह भी पढ़िए – भारत में पेश कर सकती है हुंडई नई सात सीटर एमपीवी, होगा अर्टिगा कैरेंस से मुकाबला
जोड़ा गया है 26kWh के बैटरी पैक के साथ
इस कार का बेसिक प्लेटफार्म पहले जैसा ही है जिससे डिजाइन में पेट्रोल से ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिले हैं. Tata Tiago EV की पावर की बात करें तो इस कार की इलेक्ट्रिक मोटर 74 bhp की पावर और 170 Nm का टार्क जनरेट करती है जिसे 26kWh के बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है. यह इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 310 किलोमीटर तक की रेंज देती है. इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग की बात करें तो Tata Tiago EV को 10 अक्टूबर के बाद से बुक किया जा सकता है. वहीं कंपनी ने यह प्रॉमिस किया है कि बुकिंग के बाद कंपनी जनवरी 2023 से कार की डिलीवरी शुरू कर देगी.

हाई एंड मॉडल में इस कार की कीमत पहुंच जाती है 11.79 लाख रुपये तक
इस कार को लेकर कंपनी ने ऐलान किया है कि आप इस कार को सिर्फ 8.49 लाख रुपए में खरीद सकते हैं और इसकी रेंज भी अन्य महंगी कारों के मुकाबले ज्यादा है. वहीं हाई एंड मॉडल में इस कार की कीमत 11.79 लाख रुपये तक पहुंच जाती है जो कि ईवी खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए एक फायदे की डील हो सकती है. टाटा अपनी टियागो को अब तक की सबसे सस्ती कार बता रही है लेकिन कंपनी के दावों के आधार पर देखें तो कंपनी की बात सच ही लगती है. कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की एक्स शोरूम कीमत 8.49 लाख रुपये से शुरू की है.