Thursday, December 7, 2023
Homeखाना-खजानाढाबे स्टाइल में टॉय करे बेहद स्वादिष्ट पनीर टिक्का, एक बार खायेंगे...

ढाबे स्टाइल में टॉय करे बेहद स्वादिष्ट पनीर टिक्का, एक बार खायेंगे बार बार बनाएंगे, देखे आसान सी रेसिपी

ढाबे स्टाइल में टॉय करे बेहद स्वादिष्ट पनीर टिक्का, एक बार खायेंगे बार बार बनाएंगे, देखे आसान सी रेसिपी, आइये आज हम आपके लिए लेकर आये है बेहद ही स्वादिष्ट और लाजवाब होटल जैसी पनीर टिक्का रेसिपी पंजाबी स्वाद से भरा पनीर टिक्का स्वाद में लाजवाब होता है पनीर एक ऐसी सामग्री है जिससे आप कई तरह के व्यंजन बनाकर घरवालों से लेकर मेहमानों तक को इंप्रेस कर सकते हैं. इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है. अगर आप भी आप आसानी से पनीर टिक्का घर पर ही बना के खा सकते हो और रेस्टोरेंट का स्वाद घर पर ही ले सकते हो आप भी ऐसी ही स्वादिष्ट रेसिपी अपने घर पर बनाना कहते हो तो देखे आसान तरीका।

यह भी पढ़े :- 5G दुनिया में रंग जमा रहा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी और शानदार फीचर्स के साथ देखे कीमत

image 782

पनीर टिक्का बनाने के लिए चाहिए कुछ जरुरी सामान

  • पनीर के बड़े चौकोर टुकड़े 20 से 25
  • भुना बेसन आधा कप
  • अदरक लहसुन पेस्ट 1 टेबलस्पून
  • अजवाइन 1/4 टी स्पून
  • लाल मिर्च पाउडर 1 टी स्पून
  • चाट मसाला 1/2 टी स्पून
  • तेल जरूरत के मुताबिक
  • नमक स्वादानुसार

यह भी पढ़े :- Pulsar को रुलाने आई TVS की धाकड़ बाइक, अपडेटेड फीचर्स के साथ माइलेज भी काफी शानदार, देखे कीमत

ढाबे स्टाइल में टॉय करे बेहद स्वादिष्ट पनीर टिक्का, एक बार खायेंगे बार बार बनाएंगे, देखे आसान सी रेसिपी

image 783

बनाये आसानी से बेहद ही स्वादिष्ट पनीर टिक्का

  1. पनीर टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले पनीर को चौकोर टुकड़े में काट लें.
  2. इसके बाद बेसन को कड़ाही में डालकर हल्का भून लें।
  3. अब एक मिक्सिंग बाउल में भुना हुआ बेसन, अजवाइन, लाल मिर्च पाउडर, चाट मसाला डालें।
  4. इसमें अदरक लहसुन का पेस्ट, दो चम्मच तेल और स्वाद अनुसार नमक डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर दें.
  5. इसके बाद इसमें दो चम्मच पानी मिलाकर इसे अच्छी तरह से पेस्ट बना लें।
  6. जब गाढ़ा मिश्रण तैयार हो जाए तो इसमें पनीर के टुकड़े डालकर उनमें तैयार पेस्ट अच्छे से लपेटकर मैरिनेट होने के लिए छोड़ दें.
  7. इस दौरान एक कड़ाही में तेल गर्म करें.जब तेल गरम हो जाए तो मैरिनेटेड पनीर के टुकड़े डालकर उन्हें डीप फ्राई करें.
  8. पनीर के टुकड़ों को पलट पलट कर गोल्डन फ्राई होने तक तलें.
  9. इसी तरह सारे मैरिनेटेड पनीर पीसेज को डीप फ्राई कर लें, इन्हें प्लेट में निकाल लें इसे हरी चटनी के साथ खुद भी खाएं और मेहमानों को भी खिलाएं
RELATED ARTICLES

Most Popular