धनिया की ये टॉप किस्मे देंगी बंपर पैदावार, कम समय में किसानो को बना देंगी धनवान, देखे पूरी जानकारी , अब अक्टूम्बर के तीसरे सप्ताह से रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो गयी है. ऐसे में बहुत से किसान भाई अधिक मुनाफा कमाने के लिए गेहू और चने की फसलों के आलावा नगदी फसलों की खेती भी कर रहे है। जिससे उनको अच्छी आमदनी हो रही है। अगर आप भी कम समय में अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हो आपके लिए धनिया की खेती सबसे बेहतर साबित हो सकती है। आज हम आपको धनिया की कुछ उन्नत किस्मो के बारे में बताने जा रहे है. जिसकी खेती कर आप जबरदस्त कमाई कर सकते है।
यह भी पढ़े :- युवाओ के दिलो की रानी Hero Splendor मार्केट में मचा रही धूम, शानदार फीचर्स के साथ इंजन भी दमदार, देखे कीमत

धनिया की खेती से कमा सकते अधिक मुनाफा
आज के समय हर कोई कम समय में पैसे कमाना चाहता है अगर आप भी खेती से अच्छी आमदनी कमाना चाहते है तो आपके लिए धनिया की खेती एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकती है। क्योकि बाजार में पूरा साल धनिया की मांग बनी रहती है। ऐसे में किसान भाई इसकी खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते है। हलाकि कई बार अधिक माल आने के कारन आप इससे अच्छी कमाई नहीं कर सकते है। तो आप इस फसल को पकाकर इसके बीज भी तैयार कर सकते है। जिनको बेचकर आप अच्छा लाभ कमा सकते है।
यह भी पढ़े :- अपने क्लेक्शन में जरूर शामिल करे ये क्लासी नेकलेस शेट, देखे शानदार डिज़ाइन
जानिए धनिया की कुछ टॉप किस्मो के बारे में

GC 2 धनिया किस्म (GC 2 Coriander Variety)
अगर आप भी हरा पत्तेदार धनिया के लिए खेती कर रहे है, तो आपके लिए GC 2 किस्म सबसे बेहतर मानी गयी है। यह फसल पत्तेदार होने पर लगभग 60 दिनों में तैयार हो जाती है। अगर मार्किट में अच्छा रेट है तो आपको इसको बेच कर लाभ कमा सकते है। साथ ही आपको बता दे की की किस्म के बीज 110 दिन में पककर तैयार हो जाते है. साथ ही अगर हम इसके उत्पादन की बात करे तो यह किस्म प्रति एकड़ 6 क्विंटल तक का उत्पादन दे सकती है।
हिसार खुशबू धनिया किस्म (Hisar Fragrance Coriander Variety)
आपको जानकारी के लिए बता दे की धनिया की हिसार खुशबू किस्म किसानो के बीच काफी लोकप्रिय है। यह किस्म . बुआई के 120 से 125 दिन में पककर तैयार हो जाती है। साथ ही इसके पौधों का आकार भी मीडियम साइज का होता है। वही इसके दानो की बात करे तो यह मध्यम आकार के होते है। वही अगर हम इस किस्म के उत्पादन की बात करे तो यह 7.5 से 8.4 क्विंटल प्रति एकड़ तक उत्पादन दे सकती है।
RCR 41 धनिया किस्म (RCR 41 coriander variety)
अगर आप बाजार में हरे धनिया की बढ़ती हुए डिमांड और कीमत को देखते हुए पत्तेदार धनिया की खेती करना चाहते है तो इसके लिए आपको धनिया की RCR 41किस्म की बुवाई करनी चाहिए। यह किस्म बुवाई के लगभग 60 दिनों के भीतर तैयार हो जाती है, जिसे आप पाटीदार रूप में बेच सकते है। और यह फसल पूर्णतय पककर लगभग 130 से 140 दिन में तैयार होती है। बता दे की इसके फूलो का रंग गुलाबी और दाने का आकर काफी छोटा होता है। वही उत्पादन की बात करे तो यह किस्म 8 क्विंटल प्रति एकड़ तक का उत्पादन दे सकती है।

पंत हरितमा धनिया किस्म (Pant Haritama Coriander Variety)
आपको जानकारी के लिए बता देकी अगर आप साबुत धनिया नहीं बल्कि हरे पत्तेदार धनिया की खेती करना चाहते है तो इसके लिए आपको धनिया की पंत हरितमा किस्म की खेती सबसे ज्यादा लाभदायक हो सकती है ,यह किस्म हरी पत्तियों और दानों दोनों के लिए उपयुक्त है. यह किस्म एक एकड़ खेत में लगभग 6 से 8 क्विंटल तक का उत्पादन दे सकती है। आप भी इन सभी किस्मो में से किसी एक किस्म की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते है।