Homeऑटोमोबाइलधांसू लुक में लांच हुआ Maruti Alto का एक्स्ट्रा एडिशन, कम कीमत...

धांसू लुक में लांच हुआ Maruti Alto का एक्स्ट्रा एडिशन, कम कीमत दे रही तूफानी फीचर्स और अच्छा माइलेज वो भी बेहद कम कीमत में

Maruti Suzuki Alto New Look 2023: धांसू लुक में लांच हुआ Maruti Alto का एक्स्ट्रा एडिशन, कम कीमत दे रही तूफानी फीचर्स और अच्छा माइलेज वो भी बेहद कम कीमत में, ऑल्टो मारुति सुजुकी की देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। साल 2000 में पहली बार लॉन्च होने के बाद कंपनी ऑल्टो के कई अपडेट बाजार में उतार चुकी है। भारतीय बाजार में मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक कार ऑल्टो के10 का एक्स्ट्रा एडिशन पेश किया है। 

Also Read – मारुती ने लांच किया Ertiga का चमचमाता धांसू मॉडल, लम्बे रास्ते के लिए अच्छे माइलेज के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स कीमत इतनी ही

मारुती सुजुकी Alto में मिलेंगे अपडेटेड लुक और अपडेटेड फीचर्स (Maruti Suzuki Alto launched with updated look and updated features)

मारुति सुजुकी ने कार के लुक को बाहर और अंदर से अपडेट किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्किड प्लेट्स, ओआरवीएम और रूफ माउंटेड स्पॉइलर पर ऑरेंज हाइलाइट्स हैं, जो इसे स्टैंडर्ड K10 से अलग बनाते हैं। इसमें 1.0 लीटर, के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन दिया गया है। भारत में मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Alto है। कंपनी अब तक इस कार की 43 लाख से ज्यादा यूनिट्स बेच चुकी है। आइये जानते है New Maruti Alto 2023 के स्पेसिफिकेशन।

maxresdefault 49

अट्रैक्टिव डिज़ाइन के साथ पेश हुआ मारुती सुजुकी Alto का धांसू वेरिएंट (Maruti Suzuki Alto launched with attractive design and stylish look)

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन के डिजाइन की बात करे तो मारुति सुजुकी ने ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन में मुख्य डिजाइन स्टैंडर्ड कार वाला ही रखा है। इसमें मस्कुलर बोनट, हेक्सागोनल हनीकॉम्ब-मेश ग्रिल, हैलोजन हेडलैम्प्स, ऑरेंज हाइलाइट्स के साथ ब्लैक-आउट स्किड प्लेट्स, और बम्पर-माउंटेड फॉग लैंप्स हैं। इसमें नारंगी रंग के ORVMs, बॉडी कलर डोर हैंडल और डिजाइनर कवर के साथ स्टील व्हील हैं।

maxresdefault 48

मारुती सुजुकी Alto का इंजन अब पहले से बेहतर खिचाई के साथ मिलेगा (Maruti Suzuki Alto Launched with powerful engine and transmission)

>

Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन में 1.0-लीटर K10C, पेट्रोल इंजन मिलता है यह 67hp की मैक्सिमम पावर और 89Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है। New Maruti Alto 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।

मारुती सुजुकी Alto के इस वेरिएंट में कई सारे धांसू फीचर्स ऐड किये गए गए जाने उनके बारे में (Know those new features added in Maruti Suzuki Alto new variant)

WhatsApp Image 2022 11 17 at 11.45.02 AM 1 1

मारुति सुजुकी ऑल्टो K10 एक्स्ट्रा एडिशन (Maruti Alto K10 Xtra Edition) के फीचर्स की बात करे तो इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 7.0 इंच का स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसमें सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स और एबीएस मिलता है। इसके साथ ही अंदर की तरफ मिनिमलिस्ट डैशबोर्ड डिज़ाइन, डुअल-टोन फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, पावर विंडो, मैनुअल एसी और एक मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील मिलता है।

देखे मारुती सुजुकी कंपनी ने Alto की क्या कीमत रखी है (Know about Maruti Suzuki Alto Showroom Price in India)

Alto K10 एक्स्ट्रा एडिशन की कीमत का फिलहाल ऐलान नहीं किया गया। इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह स्टैंडर्ड वेरिएंट (3.99 लाख से शुरूवाती कीमत ) के मुकाबले थोड़ी महंगी जरूर रहेगी।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular