HTML tutorial

दो महीने लगातार बैटरी बैकअप देने वाला धांसू टेबलेट हुआ लांच, देखिए कीमत और फीचर्स

By
On:
Follow Us

दो महीने लगातार बैटरी बैकअप देने वाला धांसू टेबलेट हुआ लांच, देखिए कीमत और फीचर्स ब्लैकव्यू कंपनी ने एक नया टैबलेट लॉन्च किया है जिसका नाम है Blackview Active 8 Pro। इस टैबलेट की सबसे खास बात उसकी बैटरी है, जो काफी बड़ी है। यह टैबलेट 22000mAh की पावर हाउस के समान बैटरी के साथ आता है। इस टैबलेट का डिजाइन भी खास है, जिसके कारण यह टूटने और खरोंचने से बचता है।

दो महीने लगातार बैटरी बैकअप देने वाला धांसू टेबलेट हुआ लांच, देखिए कीमत और फीचर्स

यह भी पढ़ें घर लाइए बिना बिजली के भी जलने वाले यह तीन इलेक्ट्रिक बल्ब, कम कीमत में मिलेगी गजब की वारंटी

क्या होगी कीमत

ब्लैकव्यू इस टैबलेट के लिए 10 जुलाई से 14 जुलाई तक प्रोमोशन करेगी। आप इसे 10 जुलाई के बाद खरीद सकेंगे। इसकी शुरुआती कीमत 19000 रुपये करीब है। कंपनी दावा करती है कि वह इसे वर्ल्डवाइड शिप करेगी। तांत्रिक त्रुटि के कारण, यदि आप इस टैबलेट के लिंक पर क्लिक करते हैं, तो वहां आपको 33 हजार रुपये के करीब कीमत दिखाई देगी।

ब्लूटूथ और कीबोर्ड बिलकुल फ्री

लॉन्च के बाद, ब्लैकव्यू कंपनी ने बताया कि पहले 200 ग्राहकों को टैबलेट के साथ फ्री में ब्लूटूथ कीबोर्ड दी जाएगी। इस टैबलेट में 10.36 इंच का 2.4k आईपीएस डिस्प्ले है। डिस्प्ले की रेजोल्यूशन 2,000 x 1,200 पिक्सल है। कंपनी ने इसमें एक उत्कृष्ट हार्मन कार्डन क्वाड-स्पीकर सिस्टम भी दिया है। टैब में दोनों ओर स्पीकर्स हैं ताकि आप बेहतरीन साउंड का आनंद ले सकें।

दो महीने लगातार बैटरी बैकअप देने वाला धांसू टेबलेट हुआ लांच, देखिए कीमत और फीचर्स

देखिये फीचर्स

Blackview Active 8 Pro टैबलेट में मीडियाटेक का हीलियो G99 प्रोसेसर है। इसमें 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है, जिसे आप 1 टीबी तक बढ़ा सकते हैं। इसमें मेमोरी कार्ड स्लाट भी है। आप एफएम भी सुन सकते हैं। कैमरे की बात करें तो इसमें 48MP का कैमरा है। 22000mAh की बैटरी को 33W फास्ट चार्जिंग से चार्ज किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह टैबलेट 1440 घंटे तक स्टैंडबाय रहेगा, जिसका मतलब यह 60 दिनों तक चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें DSLR को भी कड़ी टक्कर देने आ रहा है Oppo k10 5G का यह स्मार्टफोन, देखिये कीमत और फीचर्स

Join Our WhatsApp Channel

Related News