Homeमनोरंजन न्यूज़ढोल-ढमाको के सामने आंटियां हुईं बेकाबू, डांस के दौरान ऐसी नाची कि...

ढोल-ढमाको के सामने आंटियां हुईं बेकाबू, डांस के दौरान ऐसी नाची कि लोग बोले- पतली कमरिया बोले हाय-हाय

ढोल-ढमाको के सामने आंटियां हुईं बेकाबू, डांस के दौरान ऐसी नाची कि लोग बोले- पतली कमरिया बोले हाय-हाय सोशल मीडिया पर हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ आंटियां ढोल और नगाड़े पर डांस करते-करते जमीन पर लेट गईं. कई बार लोग डांस करते-करते इतने भावुक हो जाते हैं कि उनको अंदाजा ही नहीं होता कि उनके स्टेप्स किस दिशा में जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा किया कि लोगों को रोकना पड़ा और वहां से उनको उठाना पड़ा कि अब बस करिए. आईये जानते है आगे का सीन

ढोल-ढमाको के सामने आंटियां हुईं बेकाबू, डांस के दौरान ऐसी नाची कि लोग बोले- पतली कमरिया बोले हाय-हाय

यह भी पढ़े:- KL राहुल की पत्नी के आगे रोहित शर्मा की पत्नी रितिका भी है फेल, प्यारी-प्यारी फोटो में झलकता है दोनों का प्यार

धमाल मचा कर आंटिया नाची ढोल और नगाड़े की धुन पर
आईये आपको बता दे की ढोल के सामने जैसे ही आंटियां डांस करने लगी वहां के लोग हट गए और वे वहां लेट गईं. दरअसल, इस वीडियो को दीपक नामक एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है ढोल और नगाड़े बज रहे हैं और सामने काफी लोग खड़े हुए हैं. इस दौरान ढोल और नगाड़े की धुन पर कुछ लोगों ने डांस करना शुरू किया तो वहां मौजूद कुछ आंटियां भी डांस करने के लिए सामने आ गईं.

image 195

बेकाबू आंटियां अचानक से लोट-लोटकर डांस
इस दौरान उन्होंने किसी की परवाह किए बगैर बेजिझक होकर जमीन पर लेट लेटकर डांस किया. वहां मौजूद यह देखकर हैरान रह गए कि आंटियां अचानक से लोट लोटकर डांस करने लगीं. पहले तो दो महिलाओं ने यह डांस शुरू किया था लेकिन उनको देखकर कई अन्य महिलाएं भी इसमें कूद गईं और डांस करने लगीं.

image 196

ढोल-ढमाको के सामने आंटियां हुईं बेकाबू, डांस के दौरान ऐसी नाची कि लोग बोले- पतली कमरिया बोले हाय-हाय

>

यह भी पढ़े:- जेठालाल की बबिता जी का टप्पू से जुड़ा कनेक्शन, फैंस जेठा-जेठा करते रहे और टप्पू ने कर लिया बबिता के साथ, जानिए विस्तार से

सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है वीडियो
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाद में इन महिलाओं को वहां से हटाया गया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी धूम मचाने लगा. हालांकि कई यूजर्स इन महिलाओं के ऊपर भड़क गए और उन्होंने नसीहत दे डाली कि ऐसा डांस करने से अच्छा है कि डांस ना किया जाए. इनका डांस देखने के लिए आसपास लोगों की भीड़ लग गई. वहां मौजूद कुछ लोगों को यह डांस पसंद नहीं आया और वे महिलाओं को रोकते हुए भी दिखे.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular