Chhattisgarh Crime News: दिलजले आशिक ने अपनी प्रेमिका को शादी के तोहफे में दिया बम, धमाके से हुई दूल्हे की मौत, जाने पूरा मामला छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले से एक बेहद संगीन मामला सामने आया है। यहाँ होम थियटर में हुआ जोरदार विस्फोट. बता दें शादी के तोहफे में मिला था विस्फोटक होम थियेटर, जिसके फटने से दो लोगों की मौत हो गई थी जबकि एक बालक समेत चार लोग हुए घायल।
धमाके से हुयी दूल्हे की मौत

आपको बता दे की यह घटना कबीरधाम जिले के चमारी गांव की है. जहा पर शादी के बंधन में बंधे हेमेंद्र मेरावी की 1 अप्रैल को शादी हुई थी। सोमवार को हेमेंद्र और उसके परिवार के सदस्य अपने घर में एक कमरे में शादी में मिले तोहफों को खोलकर देख रहे थे. जिसमे उन्हें गिफ्ट में होम थियेटर मिला, हेमेंद्र ने जैसे ही होम थिएटर को बिजली के बोर्ड में एक तार से जोड़कर उसे चालू किया वैसे ही उसमें जोरदार धमाका हुआ और वह फट गया. इस घटना में दूल्हे हेमेंद्र ने तोडा दम।
दिलजले आशिक ने अपनी प्रेमिका को शादी के तोहफे में दिया बम, धमाके से हुई दूल्हे की मौत, जाने पूरा मामला
यह भी पढ़े: NCERT ने कक्षा 10वी से लेकर 12वी तक पाठ्यक्रम से हटाए कई अध्याय, मुग़ल कांग्रेस सहित हटे ये चैप्टर
धमाके में एक बच्चे सहित 4 लोग घायल

इस जोरदार धमाके में हेमेंद्र के भाई राजकुमार (30) और डेढ़ साल के बालक समेत पांच अन्य घायल हो गए. इन सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल वर्धा में भर्ती कराया गया. इस दौरान पुलिस ने बताया कि हेमेंद्र के भाई ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. अन्य परिवार जानो का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
दुल्हन के प्रेमी ने दिया था तोहफा

मामले की गहराई से जांच के लिए पुलिस जब घटना स्थल पहुंची तो उसको जांच में पता चला की होम थिएटर के अंदर पहले से ही किसी ने घातक विस्फोटक फिट किया हुआ था. इसके बाद पुलिस ने यह जानने के लिए कि होम थिएटर किसने गिफ्ट किया था शादी में मिले गिफ्ट्स की लिस्ट तैयार की. इस दौरान पता चला कि लड़की के प्रेमी सूरज ने उसे ये तोहफा दिया था।
यह भी पढ़े: Covid 19: देश में तेजी से फ़ैल रहा कोरोना, नया वेरिएंट मचा रहा कोहराम, जाने कितने बढे मामले
आरोपी ने कबूला अपना जुर्म
जानकरी मिलते ही आरोपी सरजू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया है कि आरोपी से कड़ी पूछताछ में उनसे स्वीकार किया है की वह प्रेमिका की शादी होने से गुस्से में था. इसलिए उसने होम थिएटर में विस्फोटक लगाकर उसे तोहफा दिया। आपको बता दे की उसने विस्फोटो को इस तरह तैयार किया गया था कि जैसे ही यह बिजली के करंट के संपर्क में आए तो उसके जोरदार धमाका हो जायेगा।