Homeटेक न्यूज़TECदिलों को गार्डन-गार्डन करने आ गया Oppo का चकाचक Smartphone, देखते ही...

दिलों को गार्डन-गार्डन करने आ गया Oppo का चकाचक Smartphone, देखते ही हो जाएंगे दीवाने

Oppo Reno Series देश की सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन सीरीज में से एक है. इस सीरीज में यूजर्स को बजट की चिंता किए बिना फ्लैगशिप लेवल का एक्सपीरिएंस मिलता है. कई सालों से हम देख रहे हैं कि चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी Oppo इस सीरीज के तहत प्रो और नॉन-प्रो मॉडल लॉन्च करती आ रही है, लेकिन अपकमिंग स्मार्टफोन Reno 8T को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्च किया जा सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ओप्पो के नए फोन की डिटेल्स लीक हो गई हैं. आगे हम देखेंगे Oppo Reno 8T 5G के संभावित प्राइस और स्पेसिफिकेशंस कैसे हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें :-Honda और Yamaha के छक्के उड़ाने आई Hero की Xoom स्कूटर, डिजाइन और फीचर्स हैं दमदार

Oppo Reno 8T 5G Price In India

ट्विटर पर एक पोस्ट की गई है, जिसमें एक टिप्स्टर ने Reno 8T 5G की स्पेसिफिकेशंस का खुलासा किया है. OPPO ने भारत में Reno 8 सीरीज का एक और फोन लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम Oppo Reno 8T 5G है. लेकिन डिजाइन के मामले में यह थोड़ा अलग है. डिजाइन देखते ही आपका खुश हो जाएगा. Oppo Reno 8T 5G में 108MP का कैमरा और 4,800mAh की बैटरी मिलती है. यह दो शानदार कलर्स में आता है. आइए जानते हैं Oppo Reno 8T 5G की कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स. हम आपको बता दे की एक दूसरे टिप्स्टर ने अपमकिंग फोन की रिलीज डेट और प्राइस की जानकारी भी शेयर की है. Oppo Reno 8T 5G के 8GB RAM+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत भारत में 29,999 रुपये है. यह फ्लिपकार्ट और ओप्पो के ऑफिशियल वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर सेल पर उपलब्ध है.

दिलों को गार्डन-गार्डन करने आ गया Oppo का चकाचक Smartphone, देखते ही हो जाएंगे दीवाने

>

Oppo Reno 8T 5G Specifications

Oppo के नए फोन को इंडोनिशिया की ओप्पो वेबसाइट पर देखा गया है. इसलिए इसके डिजाइन की कुछ जानकारी तो सामने आ चुकी है. आइए देखते हैं कि ये फोन कैसी खूबियों के साथ दस्तक दे सकता है. Oppo Reno 8T 5G माइक्रो कर्व्ड डिजाइन के साथ आता है. यह 171 ग्राम का है. फोन में 6.7-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन Dragontrail-Star2 प्रोटेक्शन के साथ आती है. फोन में पीछे की तरफ डुअल कैमरा मॉड्यूल मिलता है.  

यह भी पढ़ें :-आ रहा है Samsung का धुआंधार 5G Smartphone, डिजाइन देखकर कहेंगे-तुम्हें अपना बनाने की कसम खाई है

Oppo Reno 8T 5G Camera

हम आपको बता दे की सबको पहली नजर में यह स्मार्टफोन काफी पसंद आया Oppo Reno 8T 5G में 108MP का प्राइमरी सेंसर मिलता है. हम आपको बता दे की वहीं सामने की तरफ 32MP का सेंसर मिलता है. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 5G SoC द्वारा संचालित होता है. ओप्पो की रैम विस्तार तकनीक का उपयोग करके रैम को 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. फोन ColorOS 13 पर चलता है. फोन में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी मिलती है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular