Samsung Galaxy S23 Ultra: Samsung ने अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy S23 Series से पर्दा हटा दिया है और कंपनी ने इसके तहत Galaxy S23, Galaxy S23 Plus और Galaxy S23 Ultra स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को लेकर एक नई लीक सामने आई है। इसे लेकर ये तो तय है कि सैमसंग का एस23 अगली पीढ़ी का टॉप प्रीमियम स्मार्टफोन मॉडल होगा। इसके सैंपल शॉट्स लीक हुए है, जिसके जरिए फोन के फोटोग्राफिक कैपेसिटी का पता लगा है।
यह भी पढ़ें :-कॉलेज के दिनों में इतनी हॉट दिखती थी दयाबेन, तस्वीरें देख भूल जायेंगे जेठालाल की क्रश बबिता जी को और हो जायेंगे लट्टू
इसमें Samsung Galaxy S23 Ultra टॉप-एंड स्मार्टफोन है जिसमें Galaxy S23 और Galaxy S23 Plus की तुलना में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. चे तीनों स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से पावर्ड हैं और Android 13 बेस्ड Samsung One UI 5.1 आउट ऑफ द बॉक्स पर चलते हैं.एक ज्ञात टिपस्टर आइस यूनिवर्स की ओर से एक चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो पर गैलेक्सी एस23 के नए सैंपल कैमरा शॉट्स साझा किए हैं। इसमें ज़ूम इन शॉट की तीन फोटो को बिना किसी अन्य विवरण के साझा किया है।
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera Quality
कंपनी ने Galaxy S23 Series को फैंटम ब्लैक, क्रीम, ग्रीन और लवेंडर के चार कलर ऑप्शन में पेश किया है. हम आपको बता दे की वीबो द्वारा यूजर्स से तीनों तस्वीरों में कौन सी अच्छी है, इसके लिए वोट करने के लिए भी कहा है। Ice Universe की ओर से बाद में इस बात का खुलासा किया गया कि उन्होंने कैमरे के नमूने सैमसंग गैलेक्स एस23 Ultra और एस22 अल्ट्रा और पिक्सल 7 प्रो से लिया था।
दिलों पर बिजलियां गिराने आ रहा Samsung का क्यूट स्मार्टफोन , मिनटों में होगा फुल चार्ज
Samsung Galaxy S23 Ultra में मिलेगा जबरदस्त कैमरा
सेल्फी के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है. इसमें 3,900mAh की बैटरी है, जो 25W एडॉप्टर का उपयोग करके लगभग 30 मिनट में वायर्ड चार्जिंग में 50% तक चार्ज हो जाती है. हम आपको बता दे की सरल भाषा में बताएं तो गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा के कैमरे की तुलना गूगल पिक्सल 7 प्रो के कैमरे से की गई है। तस्वीर को अगर करीब से देखा जाएगा तब ये साफ होगा कि आगामी सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा मॉडल एक सबसे अच्छा विवरण रखता है। साथ ही तस्वीर को सबसे जीवंत शॉट प्रदान करता है।
यह भी पढ़ें :-हुश्न की मल्लिका है विलेन गुलशन ग्रोवर की पत्नी , बॉलीवुड में आ जाएं तो बड़ी बड़ी एक्ट्रेस की हो जायेगी छुट्टी
Samsung Galaxy S23 Ultra Camera
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करती है है samsung कंपनी ,सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा, लगभग समान क्वालिटी लेवल की एक तस्वीर प्रदान करता है। पहले की रिपोर्ट की मानें तो सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में जबरदस्त कैमरा है। इसमें 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। हम आपको बता दे की इसके अलावा 10 मेगापिक्सल, 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो सेंसर होगा। हम आपको बता दे की बात करें अगर सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की लॉन्च की तो खबर है कि कंपनी इसे पिछले साल तक पेश कर सकती है। लीक जानकारी के तहत सैमसंग गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा को फरवरी, 2023 तक पेश किया जा सकता है।