Homeटेक न्यूज़TECदिलों पर छुरियां चलाने आ गया Realme का Smartphone, डिजाइन देख उड़...

दिलों पर छुरियां चलाने आ गया Realme का Smartphone, डिजाइन देख उड़ जाएंगे आपके होश

Realme GT Neo 5 Smartphone : स्मार्टफोन ब्रांड की बात की जाएं, तो साल 2022 में कई तरह के बदलाव देखे गए, जहां एक तरफ ऐपल ने स्मार्टफोन बॉक्स के साथ चार्जिंग एडॉप्टर देना बंद कर दिया। हम आपको बता दे की मोस्ट एंटिसिपेटेड Realme GT Neo 5  लॉन्च कर दिया गया है। ब्रांड के नए स्मार्टफोन की घोषणा कंपनी के घरेलू बाजार चीन में की गई। फोन धमाकेदार फीचर्स के साथ आता है। हम आपको बता दे की फोन की सबसे खास बात इसकी चार्जिंग स्पीड है। फोन को दो अलग-अलग चार्जिंग सपोर्ट (150W और 240W फास्ट चार्जिंग) के साथ लॉन्च किया गया है। जिससे फोन को 7 मिनट में फुल चार्ज किया जा सकता है। फोन का डिजाइन भी जबरदस्त है। हम आपको बता दे की आइए जानते हैं रियलमी जीटी नियो 5 की कीमत और फीचर्स…

यह भी पढ़ें :- आ रहा है मिनटो में फुल चार्ज होने वाला Vivo का का Smartphone, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme GT Neo 5 स्पेसिफिकेशन

हम आपको बता दे की लड़कियों के दिल पर राज करने आ गया एक मस्त और सबसे सस्ता स्मार्टफोन ,Realme GT Neo 5 में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.74-इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। डिवाइस अपने पर्पल वेरिएंट के साथ कई रंग विकल्पों में आता है, जिसमें बनावट वाले ग्लास की पेशकश करने के लिए हल्के मैट फ्यूजन प्रक्रिया से बने उद्योग के अग्रणी रियर पैनल की विशेषता है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 1 SoC द्वारा संचालित होगा, जिसमें 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज होगा।

>

Realme GT Neo 5 कैमरा

हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करने आ गया Realme GT Neo 5 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर है जो OIS को सपोर्ट करता है, इसके अलावा 8MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस है। वहीं, फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

दिलों पर छुरियां चलाने आ गया Realme का Smartphone, डिजाइन देख उड़ जाएंगे आपके होश

Realme GT Neo 5 बैटरी

दरअसल Realme की तरफ से नए साल में 240W का चार्जिंग पावर एडॉप्टर लॉन्च करने की तैयारी हो रही है, जिसे एक तरह से चार्जर का बाप का कहा जाता है। जो कि 12 मिनट में फोन में जीरो से 100 फीसद तक चार्ज कर सकता है। इस पावर एडॉप्टर को Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि इससे पहले Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन के साथ 150W फास्ट चार्जिंग पावर एडॉप्टर दिया गया था। हालांकि लीक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि नए Realme GT Neo 5 स्मार्टफोन में पिछली जनरेशन Realme GT Neo 3 के 150W के मुकाबले में 90W ज्यादा फास्ट चार्जिंग मिलेगी, जो Realme GT Noe 3 के मुकाबले में 40 फीसद फास्ट होगा। Realme GT Neo 3 स्मार्टफोन 20 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। लेकिन Realme GT Neo 5 फुल चार्ज होने में 12 मिनट लेगा।

यह भी पढ़ें :- लड़कियों को दीवाना बनाने आया OPPO का सबसे सस्ता और पतला Smartphone, जानिए खूबियां

Realme GT Neo 5 की भारत में कीमत

Realme GT Neo 5 150 वॉट

8GB + 256GB – 2,499 युआन (करीब 30,369 रुपये)
12GB + 256GB – 2,699 युआन (करीब 32,845 रुपये)
16GB + 256GB – 2,899 युआन (करीब 35,238 रुपये)

Realme GT Neo 5 240 वॉट

16GB + 256GB – 3,199 युआन (करीब 38,786 रुपये)
16GB + 1TB – 3,499 युआन (लगभग 42,494 रुपये)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular