Wednesday, December 6, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़दिलो पर राज करने Itel ने लांच किया जबरदस्त स्मार्टफोन, शानदार कैमरा...

दिलो पर राज करने Itel ने लांच किया जबरदस्त स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और 4000 mAh बैटरी के साथ देखे कीमत

दिलो पर राज करने Itel ने लांच किया जबरदस्त स्मार्टफोन, शानदार कैमरा क्वालिटी और 4000 mAh बैटरी के साथ देखे कीमत , अगर आप भी कम कीमत वाले स्मार्ट की तलाश कर रहे है तो ये खबर आपके लिए ख़ास है | टेक कम्पनी आइटेल (Itel) ने भारतीय बाजार में अपना नया लो बजट फोन Itel A05s पेश कर दिया है। यह स्मार्टफोन बेहद कम दाम सिर्फ 6,499 रुपये की कीमत पर लाया गया है | इसे फ़ोन को A सीरीज में लाया गया है। साथ ही इसमें दमदार बैटरी और डुअल रियर कैमरा सेटअप भी है , तो आइये जानते है इस मोबाइल के सभी फीचर्स के बारे में |

यह भी पढ़े :- iPhone को पिचक देंगा Redmi का धांसू स्मार्टफोन, 200MP फोटू क्वालिटी और 6900 mAh बैटरी से बनायेंगा सबको दीवाना

itel a05s 2

Itel A05s Smartphone डिस्प्ले

डिस्प्ले की बात की जाये तो Itel A05s स्मार्टफोन को 720×1612 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच आईपीएस पैनल है जो एक बड़ी स्क्रीन प्रदान करता है । इसमें एचडी+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले पैनल में वॉटर-ड्रॉप नॉच दिया गया है। इस स्क्रीन पर 60Hz रिफ्रेश रेट और 120 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट मिल जाता है।

Itel A05s स्मार्टफोन प्रोसेसर & इंटरनल स्टोरेज

प्रोसेसर की बात की जाये तो Itel A05s स्मार्ट फ़ोन में यूनिसॉक SC9863A प्रोसेसर से लैस है, यह आक्टाकोर प्रोसेसर है जो 1.6 गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड पर रन करता है | Itel A05s स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर लॉन्च किया गया है। इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्‍टोरेज दिया गया है। फोन में एसडी कार्ड लगाने का भी विकल्‍प है, जिससे स्टोरेज को 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

यह भी पढ़े :- Innova की डिमांड कम कर देंगा Maruti Eeco का खतरनाक लुक, लक्ज़री फीचर्स के साथ देंगी 26 का माइलेज, देखे कीमत

image 626

Itel A05s Smartphone बैटरी & फीचर्स

बैटरी बैकअप की बात की जाये तो Itel A05s स्मार्टफोन में 4000 एमएएच बड़ी बैटरी लगी हुई है के साथ ही चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट है |Itel A05s स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए आपको 4G एलटीई नेटवर्क सपोर्ट,ड्यूल सिम , वाई-फाई, ब्लूटूथ, 3.5mm ऑडियो जैक की सुविधा भी मिलेगी।

Itel A05s Smartphone शानदार कैमरा क्वालिटी

कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो Itel A05s स्मार्टफोन में 5 megapixel का डुअल रियर कैमरा है, जिसके साथ LED फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए यह मोबाइल 5 megapixel का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। Itel A05s फोन में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है और फेस अनलॉक सपोर्ट भी देखने को मिलेगा।

Itel A05s स्मार्टफोन कीमत और कलर ऑप्शन

Itel A05s smartphone के कीमत की बात की जाये तो इस शानदार स्मार्टफोन की कीमत 6,499 रुपये है | इसे आप नेबुला ब्लैक, मीडो ग्रीन, क्रिस्टल ब्लू और ग्लोरियस ऑरेंज कलर में खरीद सकते है।

RELATED ARTICLES

Most Popular