Wrong Money Transfer : गलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे तो न हो परेशान,वापस पाने के ये है 10 आसान तरीके बैंक अकाउंट से हम यूपीआई, एनईएफटी, आईएमपीएस, नेट बैंकिंग के जरिये किसी अन्य को मनी ट्रांसफर करते हैं, लेकिन भूलवश किसी गलत अकाउंट में पैसा चला जाता है तो परेशान हो जाते हैं. जिस गलत बैंक खाते में पैसा गया है, वो दूर रहता है या जानकार नहीं है तो मुसीबत और बढ़ जाती है. अगर आप बैंकिंग लेनदेन (Banking Transaction) में अक्सर ऐसी गलती करते हैं तो बेनेफिसियर के अकाउंट (beneficiary account) में पहले 1-2 रुपये डालकर उससे कन्फर्म कर लें तो बड़े नुकसान से बचा जा सकता है. यह ध्यान रखें कि अगर गलती से पैसा पाने वाला धन देने से इनकार कर दे तो आपके पास ज्यादा विकल्प नहीं हैं.
if Money Transfer to Wrong Bank Account
यह भी पढ़ें :- Urvashi Rautela ने डांस करते वक्त किया ये काम,कैमरे के सामने टॉप उतारकर दिखाईं बोल्ड अदाएं
Cash Transfer: गलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे तो न हो परेशान,वापस पाने के ये है 10 आसान तरीके

- सबसे पहले आप अपने बैंक के कस्टमर केयर नंबर (customer care number) पर कॉल करें. उसे बैंक ट्रांजैक्शन की पूरी डिटेल दें. कंप्लेंट का रिक्वेस्ट नंबर भी नोट जरूर करें, ताकि आगे दिक्कत न हो.
- बैंक खाताधारक (bank account holder) के अकाउंट नंबर को दोबारा जरूर चेक कर लें. आईएफएससी कोड भी गलत भरने से पैसा गलत खाते में जा सकता है.
- आप बैंक को मेल पर भी गलत ट्रांजैक्शन की पूरी जानकारी भेज दें, ताकि आपके पास पूरा लिखित रिकॉर्ड रहे.
- अगर आप बैंक (SBI) को ईमेल लिखने या कस्टमर केयर पर बात करने में असुविधा (wrong money transaction) महसूस करते हों तो सीधे बैंक की शाखा जाएं. लेकिन वहां भी लिखित जानकारी ही बैंक मैनेजर को दें और रिसीविंग भी लें.
if Money Transfer to Wrong Bank Account
Cash Transfer: गलत खाते में ट्रांसफर हो गए पैसे तो न हो परेशान,वापस पाने के ये है 10 आसान तरीके

- अगर आपने ऐसा कोई बैंक अकाउंट नंबर डाला है जो मौजूद ही नहीं है या ब्लॉक हो चुका है तो पैसा तुरंत ही वापस आ जाएगा.
- अगर रकम किसी बैंक खाते में ट्रांसफर हो गई है तो यह रकम प्राप्तकर्ता पर निर्भर करता है. अगर वो सहमति दे देता है तो यह धन बिना अड़चन के आपके पास आ जाएगा.
- अगर पैसा उसी बैंक के किसी गलत खाते में गया है तो बैंक खुद ही उस खाताधारक से संपर्क करेगा और पैसा वापस डालने का अनुरोध करेगा.
- अगर पैसा किसी अन्य बैंक के अकाउंटहोल्डर के पास गया है तो आपका बैंक दूसरे बैंक और उशकी नजदीकी शाखा की जानकारी आपको देगा. वहां आपको जाकर बैंक मैनेजर से संपर्क करना होगा. आपको गलत जानकारी से जुड़े सभी सबूत, इलेक्ट्रानिक रिकॉर्ड आदि दिखाने होंगे.
- बैंक मैनेजर (Bank Manager) फिर उस खाताधारक से बात करेगा और उसके खाते में गलती से ट्रांसफर हुई रकम वापस करने का अनुरोध करेगा.
- आरबीआई (RBI) के निर्देशों के अनुसार, जिम्मेदारी पैसा भेजने वाले (remitter) की ही है. अगर पैसा पाने वाला इनकार कर दे तो कानूनी विकल्प भी नहीं रहता.