Malpura breed of sheep: दूध और ऊन उत्पादन के लिए करें इस खास नस्ल की भेड़ का पालन, कम समय में होगी जबरदस्त कमाई, जानिए डिटेल. देश में किसान अब पशुपालन में अधिक रूचि दिखा रहे है, लोग अब गाय-भैंस और बकरी पालन के साथ-साथ अब भेड़ पालन कर रहे है. जिससे पशुपालको को तीन गुना तक मुनाफा मिल रहा है। आज हम आपके लिए भेड़ की खास नस्ल के पालन के बारे में जानकारी लेकर आये है। जिसका पालन कर आप कम लागत में अधिक कमाई कर सकते है। आइए जानते है भेड़ की इन नस्लों के बारे में। …
पशुपालको को लाखो की कमाई देगी भेड़ की यह नस्ल

आपको जानकरी के लिए बता दे की देश में भेड़ की कई तरह की नस्लों का पालन किया जाता है, लेकिन इन सबमे सबसे लोकप्रिय भेड़ की नस्ले मालपुरा, जैसलमेरी, मांडिया, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कॉर्डिलेरा माबुतु, छोटा नागपुरी और शाहाबाद है, जिनका पालन दूध, ऊन और मास के लिए किया जाता है। अगर आप अधिक मात्रा में दूध और ऊन का उत्पादन लेना चाहते है, तो आप मालपुरा नस्ल की भेड़ का पालन कर सकते है। जिसका पालन कर आप तगड़ा मुनाफा कमा सकते हो।
जानिए मालपुरा नस्ल की भेड़ की खासियत के बारे में

आपको जानकारी के लिए बता दे की अधिक दूध और ऊन के प्राप्ति के लिए मालपुरा भेड़ को राजस्थान में सबसे अधिक पाला जाता है। साथ ही इस नस्ल की भेड़ को आप कम लागत में पाल सकते हो। इनको चारा के लिए भी आपको अधिक धन की जरुरत नहीं पड़ती है। मालपुरा भेड़ से मिलने वाले ऊन की क्वालिटी बेहतर होती है, जिसके वजह से इसकी डिमांड बाजार में अधिक होती है, साथ ही इस नस्ल की भेड़ आपको हर दिन लगभग आधा किलो दूध देने में सक्षम होता है।
इस तरीके से करे मालपुरा नस्ल की भेड़ का पालन

आपको जानकरी के लिए बता दे की आपको मालपुरा भेड़ के पालन के लिए अधिक धन की जरूरत नहीं होती है, आप इस भेड़ का पालन अपने घर के आँगन में बाड़ा बनाकर भी कर सकते है, साथ ही आपको इन भेड़ो की चारे और साफ-सफाई का ध्यान रखना होगा। आप इन भेड़ो से अधिक दूध और ऊन का उत्पादन लेना चाहत है, तो इसको आप खली के साथ-साथ पुआल और सरसों के तेल जैसे संतुलित आहार प्रदान करना चाहिए ,साथ ही भेड़ो को घुमाने के लिए कुछ देर बाहर मैदान में ले जाना चाहिए।
यह भी पढ़े: 6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, देखिए स्पेसिफिकेशन
मालपुरा भेड़ के पालन से होगी लाखो में कमाई

आपको जानकारी के लिए बता दे की अगर आप भी मालपुरा भेड़ का पालन करना चाहते हो, तो इसके लिए आपको अधिक निवेश की जरूरत नहीं है,आप बहुत ही कम लागत में इसका पालन शुरू कर सकते हो। आप छोटे स्तर पर 20 भेड़े को अपने आँगन में पाल सकते हो।इसके लिए आपको बाजार से भेड़ के छोटे बच्चे खरीदना पडेगा। जो कुछ महीने में बड़े हो जायेंगे ,जिसका उन और दूध बेच कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो। साथ ही आप वयस्क भेड़ो को बेचकर भी मुनाफा कमा सकते है। ऐसे में धीरे-दधीरे आपके पास भेड़ो का कुनबा बढ़ जायेगा। और आप हर साल लाखो की कमाई कर सकते है।