Homeबिज़नेसटेक न्यूज़DSLR को खदेड़ने आया OnePlus का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, फैनटैस्टिक फोटू...

DSLR को खदेड़ने आया OnePlus का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, फैनटैस्टिक फोटू क्वालिटी से धड़कायेगा लड़कियों के दिल

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone: DSLR को खदेड़ने आया OnePlus का 108MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, फैनटैस्टिक फोटू क्वालिटी से धड़कायेगा लड़कियों के दिल, वनप्लस ने अपने किफायती फोन OnePlus Nord CE 3 Lite को भारत में लॉन्च कर दिया है। OnePlus Nord CE 3 Lite में स्नैपड्रैगन 695 5G प्रोसेसर और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट मिलता है। फोन दो कलर ऑप्शन में आता है। इसमें 5000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। चलिए जानते हैं वनप्लस स्मार्ट फोन के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में जानते है।

Also Read – Hero की भरोसेमंद Splendor का स्वीट लुक उड़ाएगा Platina की गिल्ली, अच्छे माइलेज और फीचर्स देख हर कोई करेगा तारीफ

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Display and Glass Protection Detail

डिस्प्ले की अगर बात की जाये तो OnePlus स्मार्ट फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले दिया गया है, जो 1,800 x 2,400 पिक्सल रिजॉल्यूशन के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ 120 हर्ट्ज का रिफ्रेश रेट दिया गया है। डिस्प्ले के साथ 680 निट्स की ब्राइटनेस और 240Hz का टच सेंपलिंग रेट मिलता है। वनप्लस मोबाइल में डिस्प्ले के साथ Corning Gorilla Glass प्रोटेक्शन मिलेगा।

betulmedia 2

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Processor, RAM and Storage Detail

वनप्लस मोबाइल में प्रोसेसर के लिए 6nm वाला Snapdragon 695 5G प्रोसेसर सपोर्ट देखने को मिलेगा। इसके साथ ही मोबाइल में 8 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक UFS 2.2 स्टोरेज का सपोर्ट है। रैम को वर्चुअली 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्टोरेज को भी माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 1 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

maxresdefault 2023 08 05T122845.034

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Security Detail

OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट भी मिलेगा। वनप्लस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 13 आधारित OxygenOS 13 मिलता है। फोन की ऑडियो क्वालिटी की बात करें तो इसमें स्टीरियो स्पीकर का भी सपोर्ट भी मिलेंगा।

image 252

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Rear and Front Camera Quality in Megapixel

OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में प्राइमरी कैमरा 108 megapixel का मिलता है। सेकेंडरी कैमरा 2 megapixel का डेफ्थ सेंसर और तीसरा कैमरा 2 megapixel का मैक्रो लेंस है। वनप्लस मोबाइल में सेल्फी के लिए 16 megapixel का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा।

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Battery and Fast Charger Detail

पावर के लिए OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल में 5000mAh बैटरी देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही 67 वॉट की SuperVOOC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिल जायेंगा।

maxresdefault 78 1024x576 1 1 1 1 1 1 2 1

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Connectivity Detail

OnePlus Nord CE 3 Lite स्मार्ट फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, वाई-फाई, Bluetooth 5.3, GPS/ A-GPS, जीपीएस और एक USB टाइप-C पोर्ट का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

maxresdefault 2023 08 05T122828.450

OnePlus Nord CE 3 Lite Smartphone Price Detail

कीमत की अगर बात करे तो OnePlus Nord CE 3 Lite मोबाइल को 19,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते है। OnePlus Nord CE 3 Lite को पेस्टल लाइम और क्रोमेटिक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वनप्लस फोन को कंपनी की ऑफिशियल साइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular