Thursday, December 7, 2023
Homeबिज़नेसटेक न्यूज़DSLR को मिटटी चटायेंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और...

DSLR को मिटटी चटायेंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हर कोई बोलेंगा ‘ये तो बवाल चीज है’

DSLR को मिटटी चटायेंगा Oppo का शानदार स्मार्टफोन, अमेजिंग कैमरा क्वालिटी और 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट हर कोई बोलेंगा ‘ये तो बवाल चीज है’ ओप्पो नया OPPO K11 स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है। हालांकि कंपनी की ओर से कोई ऐलान नहीं हुआ है लेकिन हाल ही में डिवाइस को सर्टिफिकेशन साइट TENAA सहित 3C वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। साथ ही फोन की अनुमानित इमेज भी सामने आई है। चलिए जानते है OPPO K11 Smartphone के फीचर्स और कैमरा क्वालिटी के बारे में।

यह भी पढ़े :- iPhone की पुंगी बजा देंगा Vivo का शानदार स्मार्टफोन, चार्मिंग लुक और HD फोटू क्वालिटी के आगे DSLR भी टेकेंगा घुटने

image 559

OPPO K11 Smartphone स्पेसिफिकेशन के बारे में

OPPO K11 Smartphone के स्पेसिफिकेशन की बात की जाये तो OPPO K11 Smartphone में आपको फुल HD+ रिजॉल्यूशन वाला 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। जिस पर 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है। प्रोसेसर की बात करें तो ओप्पो डिवाइस ऑक्टा-कोर 2.7GHz प्रोसेसर से लैस बताया गया है। वहीं, चिपसेट का नाम सामने नहीं आया है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन एंड्राइड 13 पर बेस्ड होगा।

यह भी पढ़े :- Punch की बोलती बंद कर देंगी Maruti की धांसू गाडी, 40kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी होंगे एक दम टनाटन, लुक बनाएंगा सबको दीवाना

image 560

OPPO K11 Smartphone इंटरनल स्टोरेज

OPPO K11 Smartphone के इंटरनल स्टोरेज की बात करे तो OPPO K11 Smartphone में स्टोरेज के मामले में लिस्टिंग में तीन स्टोरेज में नजर आया है जिसमें 6GB/8GB और 12GB रैम के साथ 128GB/256GB और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है।

OPPO K11 Smartphone फैंटास्टिक कैमरा क्वालिटी

OPPO K11 Smartphone में दिए जाने वाले कैमरा क्वालिटी की बात की जाये तो OPPO K11 Smartphone बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है। जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 50-megapixel का Sony IMX890 प्राइमरी मिलने की उम्मीद है। इसके साथ 8 megapixel का सेकेंडरी लेंस और अन्य 2 megapixel सेंसर मिल सकता है। OPPO K11 Smartphone में सेल्फी और वीडियो-कॉलिंग के लिए 16 megapixel का कैमरा देखने को मिल सकता है।

image 558

OPPO K11 Smartphone बैटरी और फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

OPPO K11 Smartphone की बैटरी बैकअप की बात की जाये तो ओप्पो मोबाइल में आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी मिल सकती है जो 100W फास्ट चार्जिंग प्रदान करेगी। डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, डुअल-सिम कार्ड स्लॉट, ब्लूटूथ, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किये जायेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular