Honor 90 New Smartphone 2023: DSLR को पानी पीला देंगा Honor का चकाचक स्मार्टफोन, 200MP कैमरा क्वालिटी और तगड़ी बैटरी से करेंगा लड़कियों के दिलो पर राज। जैसा की अभी सभी स्मार्टफोननिर्माता कंपनियों में होड़ सी मची है ऐसे में ऑनर 90 स्मार्टफोन की वापसी के साथ कंपनी भारत में वापसी की तैयारी कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, Honor 90 को देश में सितंबर 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
Honor 90 स्मार्टफोन मार्केट में करेंगा एंट्री
बता दें कि ऑनर के इस हैंडसेट को Honor 90 Pro के साथ 2023 में चीन में लॉन्च किया जा चुका है। IANS की लेटेस्ट रिपोर्ट में दावा किया गया है कि Honor 90 स्मार्टफोन को मिड-सितंबर 2023 में प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में हैंडसेट की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं है। हालांकि इसके बारे में अभी कम्पनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है आइये जानते है Honor 90 मोबाइल के स्पेसिफिकेशन के बारे में.
Honor 90 SMartphone Display & Processor Details
Honor 90 स्मार्टफोन में 6.7 इंच फुलएचडी+ (1,200 x 2,664 पिक्सल) कर्व्ड OLED डिस्प्ले देखने को मिलेंगे। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ और पीक ब्राइटनेस 1600 निट्स तक है। हैंडसेट में Qualcomm snapdragon 7 Gen 1 चिपसेट सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Honor 90 Smartphone Internal Storage & Battery
Details
इंटरनल स्टोरेज के लिए Honor 90 मोबाइल में 16 जीबी तक रैम देखने को मिलेंगी। इसके साथ ही 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 5G, 4G LTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2 और NFC कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हैडंसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी मिलती है जो 66W चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिलेगा।
Honor 90 Smartphone Amazing Camera QUality
कैमरे की बात की जाये तो Honor 90 मोबाइल में 200 megapixel प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 12 megapixel अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 megapixel डेप्थ सेंसर मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए ऑनर के इस हैंडसेट में 50 megapixel सेल्फी कैमरा देखने को मिलेगा।
Honor 90 Smartphone price
Honor 90 मोबाइल के कीमत की बात की जाये तो भारत में करीब 45,000 रुपये के आसपास दाम पर उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीद है कि ऑनर के इस फोन को बाजार में पहले से मौजूद OnePlus 11R, Nothing Phone 2, Google Pixel 7a, iQOO Neo 7 Pro से आदि टक्कर मिलेगी।