इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में मीडिया की तरफ से यह खबर सुनने में आरही है की Ducati जल्द ही भारत में अपनी नई बाइक ला सकता है जिसके लिए Ducati ने इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है । अगर आप भी Ducati बाइक के शौक़ीन हैं तो आज हम बताएंगे की Ducati कोण सी बाइक लेन के फ़िराक में है और उसके फीचर्स।
यह भी पढ़ें – TVS ने लांच किया अपनी नई अप्रकाशित बाइक का टीज़र, जानें कब होगी लांच
बुकिंग हो गई है चालु ?
जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Ducati Scrambler 2G के लिए बुकिंग ली जा रही हैं जिसके लिए वे इसे 3 वैरिएंट्स में ला सकती हैं जिनमे आइकॉन, फुल थ्रॉटल, नाइटशिफ्ट शामिल हैं। इस बाइक को कंपनी ने नए बोल्ट ऑन सब फ्रेम पर डिजाइन किया है जिससे इसका वजन करीब चार किलो तक कम हो गया है।
Ducati Scrambler 2G के फीचर्स
कंपनी की ओर से Ducati Scrambler 2G में नई सीट, फ्यूल टैंक, ग्राफिक्स, साइड पैनल, काले रंग में एग्जॉस्ट, एलईडी टर्न सिग्नल, क्विक शिफ्टर, अलॉय व्हील्स पर लाल टैग सहित ड्यूल डिस्क ब्रेक, 4.3 इंच टीएफटी डिस्प्ले जैसे फीचर्स को दिया गया है। वही राइडर्स की सेफ्टी के लिए इसमें कॉर्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल, रोड और स्पोर्ट राइडिंग मोड्स को दिया गया है।
यह भी पढ़ें- Kia की नई लिमिटेड एडिशन कार का टीज़र हुआ रिलीज़, जल्द ही लांच कर सकती अपनी 2 नई बेहद कमाल की कार
Ducati Scrambler 2G में हमें 803 सीसी का दो वॉल्व एयर कूल्ड इंजन देखने मिलता को है। जिससे बाइक को 73 बीएचपी की पावर और 65 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। Ducati Scrambler 2G बाइक में हमें छह स्पीड गियरबॉक्स को दिया गया है।इस बाइक का कुल वजन 185 किलोग्राम है।
क्या हो सकती इसकी कीमत ?
रही Ducati Scrambler 2G बाइक के कीमत की बात तो इस बाइक की कीमत की शुरूआत 10.39 लाख रुपये से होगी और इसके टॉप वैरिएंट की एक्स शोरुम कीमत करीब 12 लाख तक पहुंच सकती है।