Homeदेश-विदेश की खबरेंदुनिया का सबसे खूबसूरत देश जहाँ सिर्फ 40 मिनट की होती है...

दुनिया का सबसे खूबसूरत देश जहाँ सिर्फ 40 मिनट की होती है रात, फिर भी पुरे साल पड़ती है कड़ाके की ठण्ड

Midnight Sun: दुनिया का सबसे खूबसूरत देश जहाँ सिर्फ 40 मिनट की होती है रात, फिर भी पुरे साल पड़ती है कड़ाके की ठण्ड दोस्तों आप भी यह जानकर हैरान हो जाओगे, जी है दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां सिर्फ कुछ मिनटों के लिए होती है रात. धरती पर ऐसी कई जगहें उपलब्ध है जो बेहद दिलचस्पऔर रहस्यों से भरी है. हर मुल्क की अपनी कोई न कोई खास बात जरूर होती है. धरती पर मौजूद कुछ जगह इतनी ज्यादा रहस्यमई है कि इनके बारे में सोचना तो दूर उसके बारे में सुनकर ही आपका सिर चकरा जाएगा.

कंट्री ऑफ मिडनाइट

images 80

दोस्तों आमतौर पर हम जानते है की पृथ्वी के चारो सूर्य चक्कर लगता है जिससे दिन और रात होते है. जिसकी वजह से साल और दिन-रात होते हैं. आमतौर पर एक दिन और रात को मिलाकर 24 घंटे का होता है। लेकिन धरती पर कुछ ऐसे भी देश है जहां पर जब दिन होता है तो लंबे समय तक दिन रहता है और जब रात होती है तब लंबे समय तक रात ही रहती है. इन्हीं देशों विशेष देश है नॉर्वे जहा होती है सबसे छोटी रात. सबसे छोटी रत होने के कारण इसे कंट्री ऑफ मिडनाइट के नाम से भी जाना जाता है.

यह भी पढ़े: दुनिया की सबसे High Speed Train में लगाया था जेट का इंजन, परिक्षण के दौरान करना पड़ा था बंद, जाने जाने क्या थी वजह

यह मात्र 40 मिनट के लिए डूबता है सूरज

आपको बता दे की यूरोप महाद्वीप के उत्तर मेंबसा हुआ है ये देश. उत्तरी ध्रुव के सबसे ज्यादा नजदीक होने के कारन नार्वे के इस हिस्से में सबसे ज्यादा ठंड देखी जाती है. आर्कटिक सर्कल में आने वाले नॉर्वे की खास बात यह है कि यहां लगभग ढाई महीने में सिर्फ 40 मिनट के लिए ही रात होती है. यानी कि यहां लगातार 75 दिनों तक सिर्फ दिन रहता है. नार्वे में रात के 12:45 पर सूरज डूब जाता है और 1:30 बजे फिर से उग जाता है यानी यहां सूरज सिर्फ 40 मिनट के लिए ही अस्त होता है।

>

यह भी पढ़े: Vande Bharat Express Train: नए बदलाव के साथ सबसे पहले इन दो राज्यो वाले नागरिक उठा पाएंगे फायदा, होगा लाभ

दुनिया का सबसे खूबसूरत देश जहाँ सिर्फ 40 मिनट की होती है रात, फिर भी पुरे साल पड़ती है कड़ाके की ठण्ड

इसी खूबी से आकर्षण का केंद्र बना नार्वे

images 79

नॉर्वे देश में बर्फ से भरी हुई बहुत सत पहाड़ियां हैं. आपको बता दे की इस देश ग्‍लेशियर ही ग्‍लेशियर हैं, इस देश में कभी दिन नहीं ढलता है.और रत भी बहुत ही काम होती है, कुछ ऐसा ही हाल हेमरफेस्‍ट सिटी का भी है. नॉर्वे में लगातार नही डूबने वाले सूरज को देखने के लिए दुनियाभर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं. वहीं, यहां की खूबसूरत पहाड़ियां और ग्‍लेशियर भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं. यूरोपीय महाद्वीप का यह खूबसूरत देश नॉर्वे। दुनिया के सबसे अमीर देशों में से एक है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular