Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियाइस घास से बनेंगी आपकी लाइफ और मनी दोनों, इस घास की...

इस घास से बनेंगी आपकी लाइफ और मनी दोनों, इस घास की खेती से आप कुछ ही महीनो में हो जायेंगे माला-माल

लेमनग्रास क्या है और उसके फायदे - What Is Lemongrass And Its Benefits. –  Hindi GupSup

अगर आप भी करना चाहते है अपना खुद का बिजनेस तो हम आपको यह बताएंगे बहुत ही कम पैसो में करने वाला बिज़नेस जी हा कम लगत में अधिक मुनाफा तो आज ही करे बिजनेस शुरू जहां सिर्फ 20,000 रुपए की लागत से आप लाखों रुपए की कमाई कर सकते हैं क्योकि आज हम आपको लेमनग्रास की खेती के बारे में बता रहे हैं और आपको बता दें की इसकी खेती करने के लिए आपको केवल 20,000 रुपए की आवयसकता होती है और लेमनग्रास की खेती को लेकर पीएम मोदी ने भी एक बार मन की बात इसका जिक्र किया था और उन्होंने ने कहा था कि लेमन ग्रास की खेती करके किसान अपने आप को आर्थिक रूप से मजबूत बना रहे हैं।

मार्केट में लेमन ग्रास की रहती है बहुत अधिक माँग

लेमान ग्रास के इस्तेमाल से कई प्रकार की बीमारिया दूर होती है,निम्बू घास से बहुत सारे फायदे है। लेमन ग्रास का उपयोग खाने-पीने की चीजों को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है। लेमन ग्रास से निकलने वाले तेल की बाजार में काफी ज्यादा डिमांड रहती है और लेमन ग्रास से निकलने वाला तेल कॉस्मेटिक्स, साबुन, तेल और दवा बनाने वाली कंपनियां इस्तेमाल करती हैं इसीलिए मार्केट में इसके काफी अच्छे दाम मिल जाते हैं और इस खेती की सबसे खास बात ये है कि इसे सूखा प्रभावित इलाकों में भी लगाया जा सकता है और इस खेती से आप सिर्फ एक हेक्टेयर से हर साल में करीब 4 लाख रुपए तक का मुनाफा कमा सकते हैं और लेमन ग्रास की खेती करने के लिए खाद की कोई जरूरत नहीं होती है और इसी के साथ ही इसे जंगली जानवरों के नष्ट करने का भी कोई डर नहीं रहता है और एक बार फसल की बुवाई करने पर यह लगातार 5 से 6 साल तक चलती रहती है।

image 232

यह भी पढ़े –इस सब्जी के आगे मटन भी है फैल, खेती कर किसान कमा सकते है लाखो, जाने खेती करने का सरल तरीका

कौन से समय में की जाती है लेमन ग्रास की खेती

लेमान ग्रास की सबसे अच्छी बात यह है की यह घास किसी भी प्रकार की मिट्टी में उग जाते है और जब पौधा किसी भी प्रकार की मिट्टी में पैदा हो जा रहा है तो उसमे पानी की अधिक आवशयकता नहीं होती है। लेमान ग्रास की खेती करने का सबसे अच्छा समय फरवरी से जुलाई के बीच रहता है और एक बार लगाने पर इसकी 6 से 7 बार कटाई होती है और एक साल में 3 से 4 बार कटाई होती है और इसके बाद लेमन ग्रास से तेल निकाला जाता है और एक साल में एक कट्ठे जमीन से करीब 3 से 5 लीटर तेल निकलता है और इस तेल की कीमत 1,000 रुपए से लेकर 1,500 रुपए रहती हैं और तीन सालों तक इसकी उत्पादन क्षमता बढ़ती है इसके साथ आपको बता दें की लेमन ग्रास की नर्सरी बेड तैयार करने का सबसे अच्छा समय मार्च से अप्रैल का महीना रहता है।

image 233

मोटी कमाई होंगी लेमन ग्रास की खेती से

अगर आप लेमान ग्रास की खेती लरना चाहते है तो इसके लिए फरवरी का महीना अच्छा आता है आप अगर एक हेक्टेयर में लेमन ग्रास की खेती करते हैं तो शुरुआत में आपको 20,000 से लेकर 40,000 रुपए की लागत आएगी और एक बार फसल लगाने के बाद साल में 3 से 4 बार कटाई की जाती है और मेंथा और खस की तरह ही लेमन ग्रास की बुआई होती है और 3 से 4 कटाई पर करीब 100 से 150 लीटर तेल निकल जाता है इसीलिए एक हेक्टेयर से साल भर में लगभग 325 लीटर तेल निकल सकता है और इस तेल की कीमत करीब 1200 से 1500 रुपए प्रति लीटर रहती है इसका मतलब आप इस खेती से 4 लाख से 5 लाख रुपए तक की कमाई कर सकते है।

यह भी पढ़े –रेशम की खेती कर किसान कमा सकते मोटा मुनाफा, जानिए रेशम की खेती की पूरी प्रोसेस

लेमान ग्रास के फायदे और नुकसान

image 231

यह स्वस्थस्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है इससे हमे बहुत से फायदे है लेमान ग्रास की रोज चाय पिने से लिवर और किडनी की समस्या दूर हो जाती है, सर्दी, खांसी, शुगर, बीपी और ऐसी अन्य स्थितियों के लिए घरेलू उपचार के रूप में इसका इस्तेमाल किया जाता है.और इससे नुकसान भी है लेमनग्रास का प्रयोग कम मात्रा में करना चाहिए। अधिक मात्रा में सेवन करने से मुंह सूखना, थकान, चक्कर आना, बार-बार पेशाब आना, भूख बढ़ना और दाने और खुजली जैसी एलर्जी प्रतिक्रियाएं हो सकती हैं। इसलिए लेमान ग्रश का उपयोग न ही ज्यादा करे और नहीं कम करे।

RELATED ARTICLES

Most Popular