एक एकड़ में करे बांस की खेती, मार्केट में बड़ी इसकी डिमांड कम समय में बना देगी मालामाल, जाने खेती करने का तरीका क्या आप जानते है बांस की खेती आपको कुछ ही समय में बना सकती है लक़झो का मालिक की बांस की खेती कम समय में बना देगी लाखो का मालिक, सरकार भी करेगी आपकी सहायता, जाने इसकी खेती करने का तरीका बांस की खेती के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बंजर जमीन पर भी उगाया जा सकता है. साथ ही इसे पानी की भी कम आवश्यकता होती है। चलिए बांस के खेती के बारे में बात करते है.
मार्केट में तेजी से बढ़ रही है बांस की डिमांड

भारत में लोग तेजी से दोबारा खेती की तरफ बढ़ रहे हैं. खेती कमाई का एक अच्छा विकल्प है. आज हम यहां आपको एक ऐसी फसल के बारे मैं बता रहे है जिसे करके आपभी लाखो का मुनफा कामा सकते है। भारत में बांस की मांग में लगातार वृद्धि हो रही है. यही कारण है कि सरकार भी अब देश में बांस उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है. ऐसे में कई राज्य सरकारें अपने किसानों को बांस की खेती करने पर सब्सिडी उपलब्ध करा रही हैं. इसलिए अगर आप भी खेती के जरिए अच्छा कमाई करना चाहते हैं, तो बांस की खेती आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है.
जानिए बांस की खेती करने का आसान तरीका

कैसे करे बांस की खेती। बांस की खेती के साथ सबसे अच्छी बात यह है कि इसे बंजर जमीन पर भी उगाया जा सकता है. साथ ही इसे कम पानी की भी आवश्यकता होती है. एक बार लगाने के बाद बांस के पौधे से 50 साल तक उत्पादन लिया जा सकता है. बांस की खेती में मेहनत भी ज्यादा नहीं करनी होती है. ऐसे में बांस की खेती किसानों को खूब फल रही है। और इसे करने का तरीका भी आसान है। चलिए जानते है इसकी खेती के बारे मैं।
सरकार के तरफ से भी मिलेगी सहयता
सरकार बांस उगने वाले किसानो को 50 % तक की सप्सिडी देती है। और साथ ही इसे प्राप्त करने का काफी आसान है। अगर आप 1 लाख लगते है और उसका बिल बनाते है। और सरकार को दीखते है तो आपको आपकी लगत है 50 फीसदी हिंसा वापिस मिल जाता है।

बांस की खेती कम समय में बना देगी मालामाल
ऐसे करें बांस की खेती हो तगड़ा मुनाफा। बांस की खेती कहीं भी की जा सकती है. भारत का पूर्वी भाग आज बांस का सबसे बड़ा उत्पादक है. एक हेक्टेयर जमीन पर बांस के 1500 पौधे लगाए जा सकते हैं. इसकी अच्छी ग्रोथ के लिए एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी ढाई मीटर और लाइन से लाइन की दूरी 3 मीटर रखी जाती है. बांस की बेहतर उत्पादन के लिए उन्नत किस्मों का चयन करना चाहिए. बांस की सबसे ज्यादा लोकप्रिय प्रजातियां बम्बूसा ऑरनदिनेसी, बम्बूसा पॉलीमोरफा, किमोनोबेम्बूसा फलकेटा, डेंड्रोकैलेमस स्ट्रीक्स, डेंड्रोकैलेमस हैमिलटन और मेलोकाना बेक्किफेरा को माना जाता हैं. और इसकी कहते में भी आपको जाता महेनत भी नहीं करने पड़ेगी।