Homeबिज़नेसएक छोटे शेड में करे इस नस्ल की गाय का पालन साल...

एक छोटे शेड में करे इस नस्ल की गाय का पालन साल के 12 महीने देती है प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध, मुनाफे का सौदा है भाई साहब

आज हम आके लिए ऐसी नस्ल की गाय के बारे में जानकारी लाये है जो साल के 12 महीने दूध देती है वो भी 35 -40 लीटर प्रतिदिन, आप इस गाय का पालन कर जल्द मालामाल बन सकते है आइये जानते है इस गाय के बारे में , आपको बता दे HF गाय होलिस्टन गाय की कीमत लगभग 80,000 हज़ार से 1.5 डेढ़ लाख रुपए तक की होती है।
इसकी कीमत तीन पहलुओं को देखकर लगाई जाती है।

यह भी पढ़िए – आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा अपडेट, 14 सितंबर तक करना होगा ये काम, वरना देने पड़ेंगे पैसे

पहला दूध देने की क्षमता, यदि गाय 40 से 45 लीटर दूध देती हो तब गाय की कीमत अधिक मिलती है।
दूसरा गाय की उम्र, यदि गाय का उम्र काफी ज्यादा हो चुका हो तब उसकी कीमत कम होती है,
एचएफ गाय की प्रतिदिन दूध देने की क्षमता लगभग 35 से 45 लीटर होती है

आइये अब जानते है की ये कितना दूध देती है-

image 52

गाय की दूध देने की क्षमता उसके सीमन की नस्ल से होती है यदि गाय अच्छी नस्ल की सीमन से तैयार की गई है तब 40 से 50 लीटर प्रतिदिन दूध दे सकती है।आप इसे पालकर अपनी आय बड़ा सकते हो।
मान लीजिये 50 लीटर दूध X दूध की कीमत 50X35=1750 रुपये प्रतिदिन दूध की कमाई

अब हम जानेगे एचएफ गाय कितने महीने दूध देती है।

HF गाय/ होलिस्टन गाय12 महीने यानी पूरे साल दूध देती है परंतु गाय से दूध 9 से 10 माह तक निकाली जाती है बछड़े बियाँत के 2 से 3 माह पहले गाय से दूध निकालना बंद कर देना चाहिए ताकि गाय और बछड़े का शारीरिक विकास अच्छे रूप से हो सके।

एक छोटे शेड में करे इस नस्ल की गाय का पालन साल के 12 महीने देती है प्रतिदिन 35-40 लीटर दूध, मुनाफे का सौदा है भाई साहब

आइये अब जानते है एचएफ गाय का दूध कैसे बढ़ाएं-

होलिस्टन गाय का दूध बढ़ाने का उपाय 1 पहला गाय को नियमित और पौष्टिक आहार दें अथवा समय-समय पर सरसों की खरीद और बदाम की खरीद खिलाएं इससे आपकी गाय की दूध देने की छमता बढ़ जाएगी।
सरसो की खरी और बादाम का खरीद आप तभी खिलाए जब आपकी गाय सामान्य रूप से दूध देना कम कर दे।

यह भी पढ़िए – Sim खरीदने से पहले जान लो ये बात, सरकार ने किया नया ऐलान, होंगे नए नियम नहीं मिलेंगी अब आसानी से सीम

आइये अब जानते है एचएफ गाय को कोन सा सीमेन लगवाना चाहिए कोन सा सीमेन इनके लिए अच्छा होता है।

एचएफ गाय / होलिस्टन गाय को Genomic या Sexcel सीमेन लगवाना काफी अच्छा माना जाता है Sexcel सेक्सेल सीमन की यह खासियत है कि यदि आप सीमन अपनी गाय को लगाते हैं तब 90% तक बछड़ी पैदा होने की संभावना होती है,
और पैदा हुई बछड़ी जब वयस्क हो जाती है तब उसकी दूध देने की क्षमता अपनी मां से अधिक हो जाती है।

अब जाने एचएफ गाय प्रतीदिन चारा कितना खाती है

एक वयस्क एचएफ गाय प्रतिदिन 45 से 54 किलोग्राम चारा खाती है।
प्रतिदिन चारे का खर्च =गाय द्वारा दिए गए दूध का 35 %
आपके भी अंदर गाय पालने में रूचि है तो आप ये गाय पाल के जल्द से जल्द आमिर बन सकते हो।

आइये जानते है होलिस्टन गाय के वजन के बारे में
HF गाय की वजन लगभग 580 से 680 kg तक की होती है। और बुल का वजन एक टन से ऊपर होती है यानी लगभग 1020 kg की होती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular