Homeट्रेंडिंगBabita Ji: एक रात का कितना चार्ज करती हो बबिता जी, इस...

Babita Ji: एक रात का कितना चार्ज करती हो बबिता जी, इस पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,दिया यूजर को मुंहतोड़ जवाब

Babita Ji: एक रात का कितना चार्ज करती हो बबिता जी, इस पर बबिता जी ने तोड़ी चुप्पी,दिया यूजर को मुंहतोड़ जवाब, मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई किरदारों ने देश के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है.

Also Read – Malti Photos: प्रियंका चोपड़ा ने दिखाई बेटी मालती की खूबशूरती की झलक, लोगो ने किये ये कमैंट्स

बबिता जी को आए दिन अपनी फोटोज पर अभद्र कमैंट्स का सामना करना पड़ता है (Munmun Dutta has to face indecent comments on her photos) बबिता

यूं तो इस लिस्ट में कई लोगों का नाम आता है लेकिन बबीता जी को सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि देश के कई नौजवानों का क्रश भी हैं. बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन का अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें अभद्र कमेंट का भी सामना करना पड़ता है.

बबिता जी तारक मेहता शो में सबसे ज्यादा लोकप्रिय किरदार है (Munmun Dutta as ‘Babita Ji’ is the most popular character in the Taarak Mehta show)

इन्हीं में बबीता जी का किरदार भी है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है. यह किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. बता दें मुनमुन सोशल मीडिया और भी काफी ज्यादा सक्रिय है, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी फोटो, वीडियो पल भर में वायरल हो जाती है.

maxresdefault 2023 01 20T160737.229 768x432 1

यूजर ने किया बबिता जी की फोटो पर गन्दा कमेंट (User made dirty comment on Munmun Dutta’s photo)

>

हालांकि जहां उनकी फोटो पर कुछ लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो कुछ ऐसे भी असमाजिक लोग हैं जो कुछ भी अनाब-शनाब कॉमेंट करने से भी नहीं कतराते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी एक पोस्ट के साथ हुआ, जब उन्होंने भारतीय परिधान में एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया था. मगर एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया. और कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत लगानी चाही.

image 77 2 1

बबिता जी ने यूजर को उसी की भाषा में दिया करारा जवाब (Munmun Dutta gave a befitting reply to the user in her own language)

कोई और अभिनेत्री होती तो इसे नजर अंदाज कर देती. क्योंकि अमूमन हर दूसरा यूजर उनके कॉमेंट सेक्शन में इस तरह की बदतमीजी करता ही रहता है. मगर मुनमुन इस तरह अपमान का घूंट पीने वालों में से नहीं है. उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular