Kaam Ki Baat: एक साल में 17 हजार 500 लीटर दूध दे सकती है ये क्लोनिंग तकनीक की गाय, पड़ोसी देश ने तैयार की गाय की नयी नस्ल, भारत एक पड़ोसी देश ने क्लोनिंग तकनीक के जरिए 3 ऐसी सुपर गाय तैयार कर ली हैं, जो एक साल में 17 हजार 500 लीटर तक दूध दे सकती हैं. अब वह ऐसी 1 हजार गाय तैयार करने के मिशन में जुट गया है.
Also Read – तैरती नाव वाला 10 रूपये का नोट बना देगा रोडपति से करोड़पति, बेचने के लिए जल्दी करिये ये काम
चीन ने ज्यादा दूध देने वाली गाय का दावा
दुनिया में अपने अजब गजब कारनामों के लिए चर्चित चीन ने अब एक नया दावा किया है. चीन के वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने क्लोनिंग के जरिए 3 ऐसी सुपर गाय तैयार कर ली हैं, जो एक साल में 17500 लीटर तक तक दूध दे सकती हैं. ब्रिटेन की गायों के मुकाबले यह लगभग दोगुना औसत है. वहां पर एक गाय साल में 8 हजार लीटर तक दूध दे पाती है. चीनी मीडिया ने गायों के इस प्रजनन कार्यक्रम को दूध के आयात में कमी लाने वाला बताया है.
दूध की जरूरतों को देखते हुए 1 हजार गायो का समूह बनाने का प्लान
ब्रिटिश वेबसाइट ‘द सन’ के मुताबिक, चीन इस परियोजना के जरिए ऐसी 1 हजार सुपर गायों का समूह बनाने का सपना देख रहा है. दुनिया में सबसे ज्यादा दूध देने की क्षमता की वजह से चीन में दूध की आपूर्ति बढ़ जाएगी, जिससे घरेलू जरूरतों को पूरा करने और निर्यात करने में मदद मिलेगी. इस प्रोजेक्ट को लीड कर रही Jin Yaping ने कहा कि गायों के कान के पास टिश्यू लेकर उनका भ्रूण तैयार किया गया. इसके बाद उन भ्रूणों को 120 गायों में प्रत्यारोपित किया गया.
अगले कुछ दिनों में तैयार होगी कुछ और गाये
Jin Yaping के अनुसार जितनी भी गायों में भ्रूण प्रत्यारोपित किया गया, उनमें से 42 प्रतिशत गर्भवती हो गई. फिलहाल ऐसी 3 सुपर गायों का जन्म हो चुका है, जबकि 17.5 प्रतिशत गायों का जन्म अगले कुछ दिनों में होगा.
Jin ने कहा कि इस तरह की क्लोनिंग तकनीक का जब तक कोई आर्थिक अर्थ नहीं है, तब तक कि उसे बिजनेस से न जोड़ा जाए. इसके लिए क्लोनिंग की मात्रा बढ़ाने की जरूरत होती है. यही वजह है कि कम दूध देने वाली गायों की कोख में हाइब्रिड भ्रूण प्रत्यारोपित करके सुपर गायों की संख्या बढ़ाई जा रही है. जिससे ऐसी गायों की संख्या तेजी से बढ़ाकर दूध का उत्पादन बढ़ाया जा सके.
चायना में उपलब्ध है इस नस्ल की कई सारी गाये
चीनी वैज्ञानिक ने कहा कि वे क्लोन से जन्मीं इन सुपर गायों के टिश्यू बचाकर रखेंगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा सुपर गायों को जन्म दिया जा सके. चीन में फिलहाल 66 लाख गायें हैं. इनमें से करीब 70 प्रतिशत गायें विदेशों से आयात की गई हैं. अगर वह 1 हजार सुपर गायों का झुंड तैयार करने में सफल हो जाता है तो हर साल 1800 टन दूध का उत्पादन कर सकता है. ये सुपर गाय तैयार करने से पहले चीन दुनिया के सबसे बड़े सुअर बाड़े का निर्माण किया था, जिसमें एक साथ 6 लाख 50 हजार सुअर रहते हैं.