Business Idea: एक साल में 40 लाख का मलिक बना देंगे ये पेड़, जाने इस पेड़ की खेती करने का तरीका भारत मे खेती पर 80 प्रतिशत से ज्यादा लोग निर्भर है और कई किसानो की आमदानी का भी यही मुख्य स्रोत है और इससे वो मोटी कमाई कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही खेती के बारे मे बताने जा रहे है, जिसका नाम है बांस की खेती. बांस को ग्रीन गोल्ड कहा जाता है. भारत सरकार ने देश मे बांस की खेती को बढ़ावा देने के लिए साल 2006-20007 में राष्ट्रीय बांस मिशन शुरू किया था. आपको बता दे कि इसकी खेती करने के लिए सरकार से सब्सिडी भी मिलती है. बांस की खेती और फसलो के मुकाबले ठीक मानी जाती है और इससे कमाई भी काफी अच्छी होती है. ये किसी भी मौसम मे खराब नही होते है.
जाने बांस की खेती करने का तरीका

जाने बांस की खेती करने का तरीका बासं की खेती सीजन के हिसाब से नहीं की जाती है. इसकी खेती मे 4 साल लग जातें हैं और इसकी खेती के लिए जमीन तैयार करने की जरुरत नही होती है. बता दें इस खेती के लिए मिट्टी का पीएच मान 6.5 से 7.5 तक होना चाहिए. एक हेक्टेयर मे बांस के 625 पौधे लगाए जा सकते हैं समय-समय पर बांस के पौधों की कटाई करनी चहिए.
लाखो रूपये की होगी कमाई
लाखो रूपये की होगी कमाई बासं की खेती मे प्रति हेक्टेयर करीब 1 हजार 500 पौधे लगते हैं. बांस की फसल करीब 3 साल मे तैयार होती है. और 1 पौधे पर 250 रुपये का खर्च आता है और इसमे सरकार की तरफ से सब्सिडी मिल जाती है और सरकार ने बांस की खेती के लिए एक नेशनल बैंबू मिशन तक चला रखा है. यानी आपक करीब 2 लाख रुपये का खर्चा होगा और फिर 3 साल के बाद 1 हेक्टेयर से आपकी करीब 3.5 लाख रुपये की कमाई होगी. इसके बाद भी आपकी कमाई जारी रहेगी.

इस पेड़ की एक बार खेती कर, पूरी जिंदगी बैठ कर कमाएं पैसे
इस पेड़ की एक बार खेती कर, पूरी जिंदगी बैठ कर कमाएं पैसे बांस की खेती में सबसे अच्छी बात ये है कि बांस की फसल 40 साल तक चलती रहती है यानी अगर आप 25-30 की उम्र में बांस की खेती कर रहे हैं तो 65-70 साल की उम्र तक उसी बांस से कमाई करते रहेंगे यानी बस एक बार बांस की खेती पर पैसे लगाएं और पूरी जिंदगी कमाई करते रहें बांस की फसल को बहुत अधिक देखभाल की जरूरत भी नहीं होती है तो आप बैठे-बैठे ही मोटी कमाई कर सकते हैं.