HomeAstro TipsElaichi Ke Totke: छोटी इलायची के जोरदार टोटकों से करे अपनी परेशानियां...

Elaichi Ke Totke: छोटी इलायची के जोरदार टोटकों से करे अपनी परेशानियां दूर, जाने इलायची के उपाय

Elaichi Ke Totke: छोटी इलायची के जोरदार टोटकों से करे अपनी परेशानियां दूर, जाने इलायची के उपाय, ज्योतिष शास्त्र में विभिन्न तरह के दोषों को दूर करने के लिए घरेलु उपाय भी बताए गए हैं. ये उपाय किचन में रखी सामग्रियों से भी किए जा सकते हैं. ऐसा ही एक उपाय हरी इलायची का भी है. इलायची का इस्तेमाल जहां खाने को स्वादिष्ट बनाने में किया जाता है. वहीं, इसके ज्योतिष उपाय से सोई हुई किस्मत को भी जगाया जा सकता है. इलायची के उपायों से जीवन की कई सारी परेशानियां दूर होती हैं और घर में सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है. इससे दरिद्रता को दूर करने में मदद मिलती है और आर्थिक स्थिति मजबूत होती है.

ये भी पढ़िए: Lal Mirch Ke Totke: नौकरी में परेशानी, धन की तिक्कत और बाधाओं को दूर करने के लिए करे, लाल मिर्च से उपाय

स्नान करते समय करे यह उपाय

एक लोटा में जल लेकर उसमें 2 हरी इलायची डालकर पानी को उबाल लें. जब पानी उबलकर आधा हो जाए तो इसे नहाने की बाल्टी के पानी में डालकर स्नान कर लें. इस दौरान ‘ओम जयंती मंगला काली भद्रकाली’ मंत्र का जाप भी करें. ऐसा करने से आपके काम बनने लगेंगे और हर क्षेत्र में सफलता मिलने लगेगी.

>

वाहन से जुडी परेशानी के लिए

एक लौटा जल लेकर 2 बड़ी इलायची डालकर पानी के आधा होने तक उबालें. फिर इस पानी को अपने नहाने वाले पानी में मिला कर स्नान करें. वाहन से जुड़े मामलों में आपको फायदा मिलेगा.

शादी के लिए उपाय

अगर आपकी शादी में देरी हो रही है या शादी करने के लिए कोई योग्य लड़की नहीं मिल रही है तो मंदिर में गुरुवार की शाम को दो हरी इलाइची के साथ पांच प्रकार की मिठाई और शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए. महिलाएं ये टोटका गुरुवार और पुरुष इसे शुक्रवार के दिन करें.

मनोकामना पूरी करने के लिए

पर्स में 4 हरी इलायची रखने से आर्थिक संकट से मुक्ति मिलती है और आय में बढ़ोतरी होती है. वहीं, किसी गरीब को इलायची खिलाकर एक सिक्का दान करने से दरिद्रता दूर होती है. विवाह के लिए मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए गुरुवार के दिन 5 छोटी इलायची को पीले कपड़े में बांधकर किसी गरीब को दान करें. इस उपाय को 5 गुरुवार तक करें. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.

ये भी पढ़िए: Gulab ke Upay: किस्मत के भाग्य जगायेंगे गुलाब के उपाय बनने लगेंगे हर बिगड़े काम, करे यह उपाय

सफलता पाने के लिए

हरे कपड़े में इलायची को बांधकर रात में तकिए के नीचे रखकर सो जाएं और सुबह उठकर किसी बाहरी व्यक्ति को खिला दें. ऐसा करने से अगर नौकरी और व्यापार में सफलता मिलने लगती है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में सफलता पाने के लिए पीपल के पेड़ के नीचे 5 छोटी इलाइची रख दें और घर आते समय पीछे मुड़कर न रखें.

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। हम इसकी पुष्टि नहीं करते है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।)

>
RELATED ARTICLES

Most Popular