Homeहेल्थइलायची खाने के हो सकते हैं ढेरों फायदे, जान कर रह जाएंगे...

इलायची खाने के हो सकते हैं ढेरों फायदे, जान कर रह जाएंगे शॉक

हरी इलायची से तो आप अच्छे से वाकिफ होंगे ही यह छोटे छोटे दाने जिस चीज़ में पड़े उसका टेस्ट ही बढ़ा देते हैं। यदि आप चाय और बिरयानी के शकीन हैं तब आपको तो पता ही होगा की यह आपके खाने को कितने हद्द तक बढ़ा सकता है। परन्तु क्या आप जानते हैं की यह इलयाची न की सिर्फ आपका स्वाद बढ़ता है बल्कि इसके कई फयदे भी हैं।

यह भी पढ़ें- खाली पेट बिना नाश्ता किये बाहर जाना बना सकता आपको अस्पताल का मरीज़

आपको बता दें कि इलायची में कार्बोहाइड्रेट, डाइटरी फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन और फॉस्फोरस मुख्य रुप से पाए जाते हैं। इनके अलावा भी इलायची में कई अन्य पोषक तत्व होते हैं जो हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

क्या हैं इलायची खाने के फयदे -:

शुगर में फायदेमंद –

image 564

इलायची में पोटैशियम, कैल्शियम और एंटीऑक्सीडेंट्स जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसा माना जाता है कि इलायची का पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है। वैसे तो इलायची वाली चाय भी फायदा पहुंचाती है, तो अगर आप या आपके घर में कोई शुगर का मरीज है, तो आप ये नुस्खा आजमा सकते हैं।

हाई बीपी में कारगर –

image 565

इलाइची में हाई एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण यह ब्लड प्रेशर को लो रखने में मददगार होती है। अगर आपका ब्लड प्रेशर कंट्रोल में नहीं रहता, तो इससे दिल का दौरा या स्ट्रोक का खतरा बना रहता है। एक्सपर्ट्स इसे कंट्रोल में रखने के लिए हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट लेने की सलाह देते हैं।

लिवर रखें हेल्दी –

image 566

यह भी पढ़ें- बस डाइट में ऐड करें ये 5 चीज़े नहीं होगी कभी शरीर में प्रोटीन की कमी, नॉनवेज खाने की नहीं पड़ेगी ज़रुरत

इलायची के सेवन से कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड और लिवर एंजाइम कम हो सकते हैं। जिससे लिवर हेल्दी रहता है। हरी इलायची में डिटॉक्सीफाइंग एजेंट मौजूद होते हैं, जो शरीर में मौजूद टॉक्सिन को बाहर निकाल देते हैं जिससे लीवर से जुड़ी बीमारियों के होने के खतरा काफी हद तक कम हो जाता है।

पेट की चर्बी होती है कम –

image 567

हरी इलायची को पेट की चर्बी कम करने में भी बेहद असरदार माना जाता है। इसे खाने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है, जिससे वजन कम करने का प्रोसेस आसान हो जाता है, तो खाने के बाद हरी इलायची के कुछ दाने जरूर खाएं।

हार्ट की बीमारियां कम करे –

image 568

जैसा कि ऊपर बताया कि इलायची हार्ट के लिए हेल्दी होती है क्योंकि ये शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने का काम करती है, जिस वजह से हमारा हार्ट हेल्दी रहता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular