इन दिनों ऐसा मालूम होता है की कई सारी कारें भारतीय मार्किट में आने वाले समय में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लांच करने के मूड में है उसी बीच यह भी खबर सुनने में मिल रही है की Renault भी अब उसी लिस्ट में शामिल हो चूकी है क्योंकि यह खबर सुनने को मिली हैं की Renault अपनी नई Renault Kwid को जल्द ही लांच करने के फ़िराक में है.
यह भी पढ़ें- Hero की यह बाइक वापस मचाने जा रही सड़कों पर धूम, विज्ञापन में दिखाई दिए यह मशहूर एक्टर
भारत में बढ़ रही इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड
दरअसल, जिस तरह से इलेक्ट्रिक कारों की डिमांड बढ़ रही है, ऐसे में कार कंपनियों के लिए किफायती इलेक्ट्रिक वीइकल लॉन्च करना बेहतर ऑप्शन लग रहा है। Tata Moters के साथ ही MG और Citroen जैसी कंपनियों ने सस्ती और किफायती इलेक्ट्रिक कारों को लांच काफी अच्छा उदाहरड़ सेट किया है । रही बात Renault Kwid की तो चलिए, आपको Renault Kwid EV की संभावित डिटेल्स बताते हैं।
कबतक हो सकती है लांच ?
खबर तो यह आरही है की यह कार साल 2024 या 25 में लॉन्च होंगी। Renault इंडिया के एमडी के बयान के बाद कयासों का सिलसिला शुरू हो गया कि आने वाले समय मेंRenault Kwid EV को 10 लाख से कम प्राइस रेंज में भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है और इसके 60 फीसदी पार्ट्स लोकल हो सकते हैं। Renault Kwid EV ने अंतराष्ट्रीय ज़मीनों पर पहले ही अच्छी कमाई करि है और अब यह कार इंडिया की सड़को पर भी दौड़ती नज़र आने वाली है।
लुक और फीचर्स
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो Renault Kwid EV को 300 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज के साथ इंडियन मार्केट में लॉन्च किये जाने की बात है। संभावित लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें Renault Kwid के पेट्रोल मॉडल की तरह ही दिखेगी। Renault Kwid EV में अलग तरह की ग्रिल और हेडलैंप के साथ ही अपडेटेड फ्रंट और रियर बंपर, नई टेललैंप देखने को मिलेंगे। माना जा रहा है कि रेनो क्विड ईवी में 26.8 kWh का बैटरी पैक हो सकता है, जो कि 44 एचपी की पावर और 125 न्यूटन मीटर तक का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।