Electric Tractor: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत और दुनिया भर में प्रदूषण दोनों ही आम जनता और सरकार के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं. बढ़ती महंगाई जहां लोगों की जेब पर बोझ बढ़ा रही है, वहीं दूसरी तरफ पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों से भी प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है.
यह अब लोगों के लिए जानलेवा साबित होता दिख रहा है। बढ़ते प्रदूषण के कारण इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन धीरे-धीरे बढ़ रहा है। अन्य देशों की तरह अब भारत में भी कई ऑटो कंपनियां खुद को इलेक्ट्रिक मोड में बदलने में लगी हुई हैं। आपको बता दें कि हाल ही में Omega Seki Mobility (OSM) कंपनी ने अगले साल मार्च तक भारत में 10 हजार से ज्यादा इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लॉन्च करने की घोषणा की है।
कंपनी ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिए बताया कि वह इलेक्ट्रिक व्हीकल के तहत दोपहिया, तिपहिया के साथ-साथ इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर को भी बाजार में उतारने जा रही है ताकि ट्रैक्टर को पेट्रोल-डीजल की जगह इलेक्ट्रिक चार्ज पर चलाया जा सके. इन सभी वाहनों को चार्ज करने के लिए अलग-अलग जगहों पर चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। ईवी की दिशा में काम करने वाली कंपनी इस पर तेजी से काम कर रही है।
OSM कंपनी के चेयरमैन उदय नारंग ने भारत में लॉन्च होने वाले इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स के बारे में सभी को बताया, ‘कंपनी ने साउथ कोरिया और थाईलैंड में अपने खुद के रिसर्च-डेवलपमेंट सेंटर भी बनाए हैं. यहां इलेक्ट्रिक ट्रैक्टरों की टेस्टिंग का काम चल रहा है। जैसे ही यह ट्रायल OSM कंपनी द्वारा पूरा किया जाएगा, तब इन इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर्स को भारत में लॉन्च किया जाएगा।
इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर क्या है और इसके फायदे
पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों से आम जनता से लेकर किसान भी परेशान हैं। आमदनी के बढ़ते दाम किसानों के गले में फंदा बनते जा रहे हैं। ऐसे में महंगाई बढ़ने से किसानों की जेब पर काफी बोझ है।