इस साल हो रहे 2023 वर्ल्डकप जो भारत में खेला जाने वाला है,इसको लेकर इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.साथ ही साथ इस वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के आल राउंडर बेन स्टोक्स की भी वापस आ रहे हैं। आपको बता दे की उन्होंने इससे पहले अपना रिटायरमेंट घोषित कर दिया था परन्तु अब वे इस वर्ल्डकप के लिए वापस खेलने आएँगे।
यह भी पढ़ें- इस दिन चालू होंगी भारत vs पकिस्तान के मैच की टिकट की बुकिंग ,जानें कहाँ और कैसे करें बुक
बेन स्ट्रोक्स का जीत में योगदान
पिछला वर्ल्ड कप 2019 में इंग्लैंड में खेला गया था जिसमे उन्होंने न्यूज़ीलैंड को हरा कर अपना ख़िताब जीता था ,जिसमे बेन स्टोक्स ने अपनी काफी ज्यादा योगदान दिया था। अब यह देखना होगा की बेन स्टोक्स का वापस आना क्या इंग्लैंड को वापस जीता दिला पाएगा ?
पिछले वर्ल्ड कप रहा था विवादित
अगर आपको यह याद दिला दे इंग्लैंड की जीत पिछले वर्ल्डकप में काफी विवाद भरा रहा था। जहाँ पर वर्ल्डकप का फाइनल मैच टाई हो गया था जिसके लिए सुपर ओवर करवाया था जोकि वह भी टाई हो गया था ,इसी कारन बाउंड्री काउंट नियम के चलते इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया गया। इसी विवाद के चलते ICC ने इस नियम को हटा दिया गया।
बेन स्ट्रोक्स की वापसी
बेन स्टोक्स ने अपने टेस्ट करियर को लंबा करने के लिए जुलाई 2022 को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. मगर इस बार इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और टीम के वनडे कप्तान जोस बटलर ने स्टोक्स को संन्यास तोड़ने के लिए मना ही लिया. अब इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स फिर से वनडे मैच खेलते दिखाई देंगे. स्टोक्स अभी तक इंग्लैंड के लिए 105 वनडे मैचों में 2924 रन बना चुके हैं और 197 विकेट हासिल कर चुके हैं.
क्या है अन्नोउंसेड टीम ?
आपको बता दे की इंग्लैंड ने इस वर्ल्डकप के लिए अपनी टीम घोषित कर दी है तो चलिए जानते हैं क्या है उनकी अन्नोउंसेड टीम
यह भी पढ़ें-कोलकाता के स्टेडियम Eden Gardens में लगी भीषड़ आग, जानिए आग लगने का कारण
- जोस बटलर (कप्तान)
- मोईन अली
- जॉनी बेयरस्टो
- गस एटकिंगसन
- सैम कुरेन
- लियाम लिविंगस्टोन
- डेविड मलान
- आदिल राशिद
- जो रूट
- जेसन रॉय
- बेन स्टोक्स
- रीस टॉपली
- डेविड विली
- मार्क वुड
- क्रिस वॉक्स.