HomeऑटोमोबाइलErtiga की बड़ी बहन XL7 को देख Innova की होगी बोलती बंद,...

Ertiga की बड़ी बहन XL7 को देख Innova की होगी बोलती बंद, आधी कीमत में बवंडर चीज होगी लांच, देखे फीचर्स कीमत

Maruti Suzuki XL7 new variant 2023: Ertiga की बड़ी बहन XL7 को देख Innova की होगी बोलती बंद, आधी कीमत में बवंडर चीज होगी लांच, देखे फीचर्स कीमत, आज ऑटो सेक्टर में गाड़ियों की धूम मची है , बहुत सी कंपनी अपनी नई गाड़िया बेहतरीन अपडेट के साथ पेश कर रही है। इन गाड़ियों में आपको पुरे लग्जरी फीचर्स देखने मिलेंगे।

Also Read – Splendor Xtec का धांसू लुक देगा Platina को टक्कर, कच्चे रास्तो पर भी सरपट भागेगी कम कीमत में उड़न खटोला आज ही ले जाये

Maruti XL7 का Premium वेरिएंट लांच होते ही मचाएगा भूचाल (The premium variant of Maruti XL7 will create a stir as soon as it is launched)

आज मार्केट में गाड़ियां तो बहुत सारी लॉन्च हो रही है, लेकिन मारुति कार की यह कार लॉन्च होने के कगार पर है. जिस कार की हम बात कर रहे है उस कार का नाम है Maruti XL7 का Premium . इसका लुक काफी शानदार है और फीचर्स जबरदस्त है. कहा जा रहा है की इसका कैबिन में ब्लैक इंटीरियर होगा. नई मारुती सुजुकी XL7 MPV सबसे बेस्ट एमपीवी बनी हुई है।

maxresdefault 97

Maruti Suzuki XL7 माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (Maruti Suzuki XL7 mild-hybrid petrol engine)

मारुती सुजुकी अपनी इस कार को एक दमदार इंजन के साथ मार्केट में उतार रही है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें कंपनी 1.5 लीटर का K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन देने वाली है जिसकी क्षमता 6000rpm पर 104hp का अधिकतम पावर और 4,400rpm पर 138Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने की होगी। इस नई एक्सएल7 में कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी दे सकती है।

maxresdefault 98

Maruti Suzuki XL7 के अट्रैक्टिव फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन (Maruti Suzuki XL7 Attractive features and stylish design)

>

Maruti Suzuki XL7 में 8 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कार्बन फाइबर डैशबोर्ड ट्रिम, फ्रंट और सेकेंड रो के लिए चार्जिंग, बीच वाली रो के लिए स्टैंडर्ड सेंटर आर्मरेस्ट, लेदर रैप स्टियरिंग व्हील्स, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश बटन/स्टॉप के साथ कीलेस एंट्री, वेंटिलेटेड कप होल्डर, रिवर्सिंग कैमरा, ISOFIX चाइल सीट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर्स मिलेंगे

WHE3KZXN

Maruti Suzuki XL7 की शोरूम प्राइस और कर्वी डिज़ाइन (Maruti Suzuki XL7 showroom price and stylish design)

Maruti XL7 की शोरूम कीमत सुजुकी ने अल्फा FF के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 294.2 मिलियन आईडीआर (15.52 लाख रुपये) रखी है जो ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए 305.2 मिलियन आईडीआर (16.10 लाख रुपये) हो जाती है. दिखने में ये SUV जोरदार है और इसके स्टाइल और डिजाइन को पहले जैसा ही रखा गया है. कार की ग्रिल, अगले बंपर, फॉग लैंप्स पर ब्लैक पुर्जे दिए गए हैं

maxresdefault 99

Maruti Suzuki XL7 का तगड़ा लुक होगा लांच (Strong look of Maruti Suzuki XL7 will be launched)

वहीं व्हील आर्च्स और डोर सिल्स के अलावा ओआरवीएम और पिलर्स पर क्लैडिंग दी गई है. इसेक अलावा पूरी तरह ब्लैक्ड आउट रूफ रेल्स, डुअल टोन अलॉय व्हील्स और एल-शेप एलईडी टेल लैंप्स SUV के लुक को और भी तगड़ा बनाते हैं.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular