इस दिवाली ये मेहंदी डिज़ाइन देंगे आपको क्लासिक और आकर्षक लुक, देखे लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन बेहद ही आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में बताते है जिसे आप कभी भी लगा सकते हो और आपने लुक को आकर्षित बना सकते है। चलिए जानते है इस मेहँदी डिजाइन के बारे में. लगाने में आसान है और देखने में खूबसूरत है। मेहंदी लगाने से पहले आप फैसला कर लें कि मेहंदी भरी हुई लगानी है या फिर सिंपल। क्योंकि कुछ लोगों को सिंपल मेंहदी पसंद है और कुछ लोगों को भरी हुई। मेहंदी अरेबिक हो या इंडियन मेहंदी भरे हाथ खूबसूरत ही नजर आते है। आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ मेहंदी लगाइए जिससे आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगे। चलिए जानते है मेहंदी डिज़ाइन के बारे में…….
यह भी पढ़े :- सस्ते कीमत में TVS की धांसू बाइक मार्केट में मचा रही धमाल, 67kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी एक दम लल्लनटॉप
ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन देंगा आकर्षक लुक

अगर आपको भी इस दिवाली कुछ हटके मेहंदी लगाना है तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कर सकते है। जिस तरह हाथों पर ब्रेसलेट पहना जाता है कुछ-कुछ इसी तरह यह डिजाइन भी नजर आता है. इसे कलाई पर और उंगलियों पर लगाया जाता है. सबसे पहले हाथों के पीछे उंगलियों पर फिर कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में मेंहंदी लगाएं. अगर हथेली पर मेंहंदी लगाने का मन ना हो तब भी हाथों के पीछे लगी ये मेहंदी खूब शानदार लगेंगी। इस डिजाइन को लड़किया लगाना काफी ज्यादा पसंद करती है क्योकि यह बहुत ही सिंपल और नाजुक सी डिजाइन है. इससे लुक काफी ज्यादा आकर्षक दिखेंगा।
यह भी पढ़े :- महिलाओ की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे ये नेकलेस डिज़ाइन, देखे आकर्षक डिज़ाइन
बेल मेहंदी डिजाइन को करते है काफी पसंद

आजकल बेल डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है हर कोई ऐसे डिजाइन को लगाना बेहद पसंद कर रहा है ऐसे में लड़कियों को सिंपल मेहंदी लगानी बेहद अच्छी लगती है. यह बेल का डिजाइन भी बेहद सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाला है. इस डिजाइन में बीच में चेक्ड पैटर्न भी है. पूरे हाथों या उंगलियों को भरने के बजाय इस बेल को एक उंगली तक ही हथेली के बीचों-बींच तक ले जाते हुए बनाए और आपकी मेहँदी बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार है. इस डिज़ाइन से लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है।
मोटिफ मेहंदी डिजाइन महिलाओं के बीच है काफी फेमस

यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है। इस डिजाइन में पशु-पक्षी, फूल-पत्ती आदि की डिजाइन्स बनाई जाती है। यह हाथों में काफी खूबसूरत नजर आती है। इस मेहंदी का डिजाइन इस तरह का है कि हाथ भरेंगे जरूर फिर भी बीच में काफी स्पेस नजर आएगा. इसे लगाने के लिए मेहंदी की कीप पतली रखें लेकिन स्पेस देकर और खाली जगह को ना भरते हुए इस डिजाइन को लगाएं. इस दिवाली मोटिफ मेहंदी डिजाइन आपको क्लासिक लुक देंगा।
फिंगर मेहंदी डिज़ाइन खूबसूरती में लगा देंगा चार चाँद

जिस तरह हाथों के पीछे सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है ठीक उसी तरह हथेली पर भी इस खूबसूरत मेहंदी को लगा सकते हैं. फिंगर मेहंदी डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगा। इस मेहंदी डिजाइन में हरेक उंगली पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है. इसके साथ ही हथेली के एक चौथाई हिस्से को ढका गया है. यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड म चल रहा है यह लगाने में भी बहुत ही सिंपल और साधारण है इसे आप कभी भी लगा सकते है.