Thursday, December 7, 2023
Homeलाइफस्टाइलइस दिवाली ये मेहंदी डिज़ाइन देंगे आपको क्लासिक और आकर्षक लुक, देखे...

इस दिवाली ये मेहंदी डिज़ाइन देंगे आपको क्लासिक और आकर्षक लुक, देखे लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन

इस दिवाली ये मेहंदी डिज़ाइन देंगे आपको क्लासिक और आकर्षक लुक, देखे लेटेस्ट मेहंदी डिज़ाइन बेहद ही आसान मेहंदी डिजाइन के बारे में बताते है जिसे आप कभी भी लगा सकते हो और आपने लुक को आकर्षित बना सकते है। चलिए जानते है इस मेहँदी डिजाइन के बारे में. लगाने में आसान है और देखने में खूबसूरत है। मेहंदी लगाने से पहले आप फैसला कर लें कि मेहंदी भरी हुई लगानी है या फिर सिंपल। क्योंकि कुछ लोगों को सिंपल मेंहदी पसंद है और कुछ लोगों को भरी हुई। मेहंदी अरेबिक हो या इंडियन मेहंदी भरे हाथ खूबसूरत ही नजर आते है। आप बैक और फ्रंट दोनों तरफ मेहंदी लगाइए जिससे आपके हाथों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएगे। चलिए जानते है मेहंदी डिज़ाइन के बारे में…….

यह भी पढ़े :- सस्ते कीमत में TVS की धांसू बाइक मार्केट में मचा रही धमाल, 67kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी एक दम लल्लनटॉप

ब्रेसलेट मेहंदी डिजाइन देंगा आकर्षक लुक

image 833

अगर आपको भी इस दिवाली कुछ हटके मेहंदी लगाना है तो आप इस डिज़ाइन को ट्राय कर सकते है। जिस तरह हाथों पर ब्रेसलेट पहना जाता है कुछ-कुछ इसी तरह यह डिजाइन भी नजर आता है. इसे कलाई पर और उंगलियों पर लगाया जाता है. सबसे पहले हाथों के पीछे उंगलियों पर फिर कलाई पर ब्रेसलेट के आकार में मेंहंदी लगाएं. अगर हथेली पर मेंहंदी लगाने का मन ना हो तब भी हाथों के पीछे लगी ये मेहंदी खूब शानदार लगेंगी। इस डिजाइन को लड़किया लगाना काफी ज्यादा पसंद करती है क्योकि यह बहुत ही सिंपल और नाजुक सी डिजाइन है. इससे लुक काफी ज्यादा आकर्षक दिखेंगा।

यह भी पढ़े :- महिलाओ की खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगे ये नेकलेस डिज़ाइन, देखे आकर्षक डिज़ाइन

बेल मेहंदी डिजाइन को करते है काफी पसंद

image 834

आजकल बेल डिजाइन काफी ट्रेंडिंग में चल रहा है हर कोई ऐसे डिजाइन को लगाना बेहद पसंद कर रहा है ऐसे में लड़कियों को सिंपल मेहंदी लगानी बेहद अच्छी लगती है. यह बेल का डिजाइन भी बेहद सिंपल लेकिन आकर्षित करने वाला है. इस डिजाइन में बीच में चेक्ड पैटर्न भी है. पूरे हाथों या उंगलियों को भरने के बजाय इस बेल को एक उंगली तक ही हथेली के बीचों-बींच तक ले जाते हुए बनाए और आपकी मेहँदी बेहद ही खूबसूरत तरीके से तैयार है. इस डिज़ाइन से लुक काफी स्टाइलिश नजर आता है।

मोटिफ मेहंदी डिजाइन महिलाओं के बीच है काफी फेमस

image 835

यह डिजाइन महिलाओं के बीच काफी फेमस है। इस डिजाइन में पशु-पक्षी, फूल-पत्ती आदि की डिजाइन्स बनाई जाती है। यह हाथों में काफी खूबसूरत नजर आती है। इस मेहंदी का डिजाइन इस तरह का है कि हाथ भरेंगे जरूर फिर भी बीच में काफी स्पेस नजर आएगा. इसे लगाने के लिए मेहंदी की कीप पतली रखें लेकिन स्पेस देकर और खाली जगह को ना भरते हुए इस डिजाइन को लगाएं. इस दिवाली मोटिफ मेहंदी डिजाइन आपको क्लासिक लुक देंगा।

फिंगर मेहंदी डिज़ाइन खूबसूरती में लगा देंगा चार चाँद

image 836

जिस तरह हाथों के पीछे सिर्फ उंगलियों पर मेहंदी लगाई जाती है ठीक उसी तरह हथेली पर भी इस खूबसूरत मेहंदी को लगा सकते हैं. फिंगर मेहंदी डिज़ाइन आपके खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगा। इस मेहंदी डिजाइन में हरेक उंगली पर अलग-अलग पैटर्न लगाया गया है. इसके साथ ही हथेली के एक चौथाई हिस्से को ढका गया है. यह मेहंदी डिजाइन काफी ट्रेंड म चल रहा है यह लगाने में भी बहुत ही सिंपल और साधारण है इसे आप कभी भी लगा सकते है.

RELATED ARTICLES

Most Popular