Thursday, December 7, 2023
Homeबिज़नेसइस नस्ल की मुर्गी का पालन बना देंगा मालामाल, इतना महंगा बिकता...

इस नस्ल की मुर्गी का पालन बना देंगा मालामाल, इतना महंगा बिकता है एक अंडा, कम समय में होगी तगड़ी कमाई, देखे पूरी डिटेल्स

इस नस्ल की मुर्गी का पालन बना देंगा मालामाल, इतना महंगा बिकता है एक अंडा, कम समय में होगी तगड़ी कमाई, देखे पूरी डिटेल्स , कड़कनाथ मुर्गे की इस समय मार्केट में डिमांड बढ़ते ही जा रही है। आप इस मुर्गे का पालन घर बैठे कर सकते हो। आपको इसके लिए कोई खास सेटअप की जरूरत नहीं होंगी। आप घर के किसी कोने में भी इसका पालन कर सकते हो। आइये आपको बताते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी।

यह भी पढ़े :- गेहू की ये तीन किस्मे किसानो को बना देगी मालामाल, प्रति एकड़ होगी बम्पर कमाई, जाने इन किस्मो के बारे में

image 510

एक अंडे की कीमत होती है इतनी

यह मुर्गा बहुत ही उपयोगी है जिसके कारण इस मुर्गे की मार्केट में डिमांड भी है। प्रोटीन की भरपूर मात्रा वाला ये चिकन बाजार में 1,000 से 1,200 रुपये किलोग्राम तक बिकता है. इस मुर्गी के अंडे भी 30 से 35 रुपये का एक बिकता है।

विदेशों में भी कड़कनाथ अंडे की काफी मांग रहती है

मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले में कड़कनाथ मुर्गे को बड़ी संख्या में लोग पालते हैं और बेचते हैं. आप भी यहीं से इनकी खरीदारी कर सकते हैं. एक की कीमत तकरीबन 200-300 रुपये तक के बीच में होती है. लेकिन इसकी अधिक कीमतों का असर मार्केटिंग पर नहीं पड़ता. हमारे देश में ही नहीं, विदेशों में भी कड़कनाथ अंडे की काफी मांग रहती है. कड़कनाथ का पालन आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।

यह भी पढ़े :- पशुपालको की होगी मौज ही मौज, भेड़ पालन कर कमा सकते तगड़ा मुनाफा, जानिए इसकी उन्नत नस्लों के बारे में

image 511

इस मुर्गे का सबसे ज्यादा पालन मध्यप्रदेश में होता है।

आपको बता दे कि भारतीय टीम के क्रिकेटर महिंद्र सिंह धोनी भी इस मुर्गे का पालन करते है। इस मुर्गे का सबसे ज्यादा पालन मध्यप्रदेश में होता है। अब धीरे धीरे इसका पालन अन्य प्रदेश में भी शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश सरकार कड़कनाथ मुर्गे के पालन के लिए मदद करती है।

कड़कनाथ मुर्गे में बहुत औषधीय गुण मौजूद होते है

आपको बतादे कड़कनाथ मुर्गे का बिजनेस करना है तो फिर बड़ी संख्या में इसे आपको खरीदना होगा. साल 2018 में झाबुआ ने कड़कनाथ मुर्गे का जीआई टैग भी हासिल कर लिया था. इस मुर्गे में बहुत औषधीय गुण भी होते हैं और इसमें कोलेस्ट्रोल की मात्रा भी बहुत कम होती है, जिसकी वजह से लोग इसका मांस काफी पसंद करते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular